अलीगढ़:राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान मे रामलीला मैदान मे खिचड़ी वितरण कार्यक्रम संपन्न..

राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान मे रामलीला मैदान मे खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे गरीब , असहाय लोगो को वितरण भी किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर विधायक मुक्ता राजा , रामसखी कठेरिआ, मधुलिका राघव , नीतू चौधरी, रीता राजपूत ने सडक किनारे बैठे असहाय लोगो को खिचड़ी
वितरण कर किया ।
विभाग कार्यवाहिका डा निशा शर्मा ने बताया कि सामजिक समरसता का संदेश देता मकर संक्रांति का उत्सव समिति प्रत्येक वर्ष मनाती है। इसी श्रंखला मे आज वितरण एव 14 तारीख को शाखाओं पर कार्यक्रम होंगे। समाज हमारा आराध्य है और इसी समाज मे समरसता की भावना बनी रहे, इसीलिए ये आयोजन किया गया है। समाज को एकजुटता का संदेश मकर् संक्रांति का पर्व देता है। महानगर के गणमान्यो के साथ समाज का ये वर्ग भी हमारे साथ मुख्य धारा मे आना चाहिए। इस हेतु को ध्यान मे रखकर ही वितरण कार्यक्रम किया गया है और सभी ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया है। डा निशा ने बताया जिस प्रकार तिल अलग होते है उनको एक साथ बाँधने का कार्य गुड़ का होता है, उसी प्रकार हम सभी को एक् सूत्र् मे बाँधने का कार्य इन समरसता के कार्यक्रमों के माध्यम से होता है।
कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ के विभाग कार्यवाह योगेश जी , ललित जी , प्रमोद जी महानगर कार्यवाह रतन जी , महानगर प्रचारक विक्रांत जी ,
महानगर् कार्यवाहिका डा सुलक्षणा , रुचि गोटेवल , राधा चौहान , पल्लवी नवमान , निशा वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय , डा प्रतिभा सारस्वत, सरला चौधरी , मधुबाला , दीपिका ,
दया शर्मा , शकुंतला भारती, कुसुम सैंगर, दीपू शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*अलीगढ़ से अक्षय गुप्ता की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *