एसएसपी सहारनपुर द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाए गया अभियान

जिला सवांददाता- मौ काशिफ अली (बड़गांव/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
आज दिनांक 17-04-2020 को एसएसपी सहारनपुर द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के निर्देशन में थानाध्यक्ष बड़गांव संजीव कुमार द्वारा गठित टीम एसएसआई दीपक चौधरी, एसआई प्रदीप यादव, कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार, हेड कॉस्टेबल योगेश कुमार द्वारा ग्राम भटपुरा से अभियुक्त सुशील पुत्र ठाट सिंह निवासी ग्राम भटपुरा थाना बडगांव, सहारनपुर को अवैध रूप से कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए उसके 02 अन्य साथी दीपक पुत्र सुशील कुमार गांव भटपुरा तथा जैकी उर्फ महिपाल पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम लौटनी थाना बड़गांव, सहारनपुर को खुद के घर में भट्टी चलाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 80 लीटर कच्ची देशी शराब, 05 लीटर अपमिश्रित रेक्टिफाइड शराब तथा एक कुंतल लहन, भट्टी, गैस सिलेंडर चूल्हा, कनस्तर, तसला आदि उपकरण बरामद तथा अभियुक्त जैकी उर्फ महिपाल से 100 ग्राम सुल्फा चरस भी बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना बडगांव पर मु0अ0सं0 133/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम 188, 269, 270, 272, 273 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा 3 महामारी अधिनियम 1987 भी पंजीकृत किया और अपराध संख्या 134/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया। अभियुक्त सुशील उपरोक्त मौजूदा ग्राम प्रधान का पति है तथा आर्मी से रिटायर्ड होकर कस्बा नानौता में ग्रामीण बैंक पर भी नौकरी करता है, इसकी आड़ में अपने घर अवैध कच्ची शराब निकालकर अभियुक्त जैकी उर्फ महिपाल से सप्लाई कर आता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *