कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय द्वारा 7 जून को सप्तऋषि कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया जा रहा है।

संवाददाता- (संकेत कुमार श्रीवास्तव/खरौंधी/ गढ़वा/ झारखण्ड)
लखनऊ- कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय द्वारा 7 जून को सप्तऋषि कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया जा रहा है। इस आयोजन में कायस्थ समाज के अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न वर्गों जैसे चिकित्सा ,राजनैतिक , सामाजिक , लेखन, भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रसार एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कुल्वन्सजों को यह उपाधि प्रदान किया जायेगा। उक्त बातें कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय के प्रमुख पंकज भैया ने पत्रकार वार्ता में कही। साथ ही कहा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ‘कायस्थ एकता एवं विकास’ विषय पर अपने अपने मार्गदर्शन देंगे। जिससे समाज की दशा और दिशा दोनों तय होगी।
कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय द्वारा सप्तऋषि का आयोजन पिछले कई वर्षों से भारत के अलग अलग राज्यो में जून के पहले सप्ताह में आयोजित होता आ रहा है। 2017 में यह गाज़ियाबाद, 2018 में यह दिल्ली, 2019 में लखनऊ और इस वर्ष पटना में आयोजित होने जा रहा है । आयोजन समिति भारत के समस्त कायस्थ जाति से अपील करती है कि आप इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

आप क्यूँ आये इस कार्यक्रम में- अगर आप कायस्थ समाज की एकता और विकास की कल्पना मन में संजोये हुए है तो आप इस कार्यक्रम में जरूर आये।इस कार्यक्रम में देश, विदेश के कुलवंसजों को सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम स्थल- लॉक डाउन समाप्त होने के बाद आयोजन समिति द्वारा स्थल का चयन कर इसकी धोषणा कर दिया जायेगा ।

सप्तऋषि कार्यक्रम में शामिल- कार्यक्रम में दर्जनों पूर्व सांसद, विधानसभा प्रत्यासी और दर्जनों कायस्थ समाज के सक्रिय कायस्थ संघटनों के प्रतिनिधि और विदेशों सहित भारत के सभी राज्यो से कायस्थ प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *