विश्व कल्याण हेतु — नमस्ते सदा वत्सले मातृ भूमे…………गूँज उठा पूरा भारत

दुद्धी तहसील सोनभद्र

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो

हमें हमारी मातृभूमि से इतना मिला दुलार है।
उसके आँचल की छैयाँ से छोटा ये संसार है।।
हम न कभी हिंसा के आगे अपना शीश झुकाएँगे।
सच पूछो तो पूरा विश्व हमारा ही परिवार है।।

पूरे विश्व के कल्याण व मंगल हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर स्वयंसेवकों के द्वारा दुद्धी जिला में भी निर्धारित समय सायं 5.30 पर संघ का प्रार्थना किया गया।

यह कार्यक्रम कोरोना के कारण स्वयं सेवकों ने अपने घरो में प्रार्थना को संम्पन्न किया।

दुद्धी जिला कार्यवाह रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि आज सायं काल की प्रार्थना सभी स्थानों पर निर्धारित सही समय पर हुआ है।


इसी क्रम में अपने परिवारों के साथ डॉ राजकिशोर सिंह जी श्री रविन्द जी, दुद्धी जिला कार्यवाह, श्री श्याम जी सिंह एडवोकेट, कृपाशंकर “गुड्डू” शाखा कार्यवाह अटल प्रभात, आलोक अग्रहरी जी, अनुरोध भोजवाल, राजा शान्तनु सिंह, निमेष कसेरा, मनीष जौहरी, प्रदीप कुमार , राज जौहरी, सुमित जी, रुपेश जौहरी एवं लगभग समस्त दुद्धी संघ परिवार ने इस कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देशहित में जारी निर्देश लॉक डॉउन एवं सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घरों में अपने घर के सदस्यों के साथ स्वयंसेवकों द्वारा संघ की प्रार्थना की गई । इसका उद्देश्य विश्व कल्याण है।

जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा

     “भारत माता की जय ” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *