रमजान व ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न अपने अपने घरों मे ही मनाये त्योहार.

रमजान व ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न अपने अपने घरों मे ही मनाये त्योहार ।
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: वीरेंद्र कुमार गुप्ता
विंढमगंज सोनभद्र – आगामी रमजान व ईद त्योहार के मद्देनजर आज क्षेत्र के गणमान्य लोगों व धर्मगरुओ के साथ थाना परिसर मे बैठक हुई बैठक मे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने देश मे फैल रहे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन को पालन करते हुये सभी से बताया कि सभी मुस्लिम भाई रमजान का त्योहार अपने अपने घरों मे ही मनायेंगे।


इसके अलावा शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग जरूर करें।जान है तो जहान है के तर्ज पर सभी धर्मगरुओ से अपील किया।इसके अलावा वहां उपस्थित सभी प्रधानों व गणमान्य लोगों व पशुपालक से भी कहा की अब कोई भी पालतू जानवर मरते है तो उसे जमीन मे दफनाने का काम करे कोई भी पशुपालक खुले मे नही फेकेंगे, अन्यथा कार्यवाही भी हो सकती है।इसके अलावा दूरदराज से आये लोगों से समस्या के बारे मे अवगत होते हुये आवश्यक दिशानिर्देश दिया व कोरोना महामारी के दौरान आप सभी लोग नियम का पालन करें अन्यथा मुकदमा लिख जाने के बाद न्यायालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे इसलिए आप सभी लोग खुद बचे व आस-पास में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करके बचाने का काम करें।बैठक मे मुख्य रुप से बूटबेढ़वा ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन कुमार गुप्ता, मुडीसेमर क्षेत्र पंचायत सदस्य औरंगजेब, महुली ग्राम पंचायत से कलामुद्दीन सिद्दीकी, डब्लू सिद्दीकी, डब्लू सिद्धकी, बैरखण ग्राम पंचायत से महफूज आलम, मुडीसेमर गांव से शाहरूख, रशीद अहमद, सलैयाडिह ग्राम पंचायत से अफजल सिद्दीकी, सैयद हुसैन, नेहाल आलम, रुस्तम अली, रुस्तम अली, हुमेलदोहर गांव से मोहम्मद इस्लाम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *