नगर पंचायत चोपन के द्वारा नागरिकों की सुविधा लिए दुकानदारों की लिस्ट जारी

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
चोपन/सोनभद्र – प्रधानमंत्री द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लाक डाउन की घोषणा की गई है तथा सभी देशवासियों को अपने घरों में रहने का अनुरोध किया गया है ऐसे में लाकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए शासन के आदेशानुसार स्थानीय नगर पंचायत ने शुक्रवार से अपने नगरवासियों के लिए घर पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की है जिसमें किराना स्टोर की 7 दुकाने, सब्जियों की आपूर्ति के लिए 5 दुकानें ,दवाओं की आपूर्ति के लिए 5 मेडिकल स्टोर, 1 फल की दुकान,1 दूध की दुकान का चयन किया गया है जिनके नंबर भी जारी किए गए हैं।

वही ठेला विक्रेताओं का स्थान भी निर्धारित किया गया है आवश्यकतानुसार इन सभी दुकानों से होम डिलीवरी के लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नगरवासी आर्डर कर सकते हैं ऑर्डर के पश्चात नगर पंचायत के द्वारा अधिकृत कर्मचारियों द्वारा आप के घरों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

वही आवश्यक सामानो के एवज मे बील का भुगतान आप को स्वयं करना होगा। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह ने कहा कि उपरोक्त से संबंधित किसी भी शिकायत के निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका व्हाट्सएप नंबर 96487744 36 है जिस पर आप अपनी शिकायत प्रेषित कर सकते हैं वही उन्होंने आगे नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं आवश्यक वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आप स्वयं और दुसरो को भी जागरूक करे तथा साफ सफाई का विशेष आप अपने घर पर ही रहिए सुरक्षित रहिए। ध्यान रखे जिससे कोरोना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *