राशन नहीं मिलने पर लाभुकों ने दुकान पर सोमवार को जमकर विरोध किया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7LiVE- संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:-
प्रखंड के बैरियादामर गांव के जन वितरण प्रणाली की दुकान पर मई माह का राशन नहीं मिलने पर लाभुकों ने दुकान पर सोमवार को जमकर विरोध किया। विरोध कर रहे हैं लाभुकों ने बताया कि बैरियादामर गांव के डीलर सफीक अंसारी द्वारा मई माह का राशन कुछ लोगों को बांट कर बंद कर दिया गया। जिससे अधिकांश लाभुक राशन से वंचित रह गए। सोमवार को राशन लेने पहुंचे लाभुकों ने जब डिलर सफीक अंसारी से मई माह का राशन की मांग करने लगे तो डीलर के द्वारा कहा गया कि मई महीना में राशन आने के बाद आप लोगों को दे दिया जाएगा।

इन बातों से लाभुक क्रोधित हो गए और विरोध करने लगे। इस दौरान डीलर द्वारा राशन नहीं देने की बात सुनते ही सैकड़ों लाभुक डीलर की दुकान पर पहुंच गए और जोरदार विरोध करने लगे। दुकान पर मौजूद ग्रामीण मुबारक अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, मोहम्मद अंसारी, नजमुद्दीन अंसारी, सुदर्शन राम ,विश्वनाथ राम, बाबर अली ,तेज मोहम्मद अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश लाभुकों को मई माह का राशन नहीं देने का क्या मतलब है? उक्त लोगों ने डीलर पर राशन गबन का आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर के द्वारा बहुत ही मनमानी किया जाता है। एक तो प्रत्येक सदस्य पर राशन का कटौती किया जाता है,दूसरे में मई माह का राशन भी नही दिया जा रहा है। राशन नहीं मिलने पर लाभुकों ने अंत में प्रखंड के बीडीओ सोमा उरांव व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा और उप प्रमुख आनंद प्रकाश को फोन द्वारा जानकारी दिया। जानकारी पाते ही सभी दुकान पर पहुंचे और लाभुकों को सोशल डिस्टेंस में रहने की बात कही। इस दौरान उक्त पदाधिकारियों ने डीलर सफीक अंसारी को जमकर फटकार लगाई। बीडीओ ने राशन बांटने की प्रक्रिया को चालू रखने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में लाभुकों को राशन देना ही देना है चाहे कुछ भी हो । तत्पश्चात बीडीओ के निर्देश पर पुलिस बल की उपस्थिति में डीलर ने राशन का वितरण चालू किया। वही उपप्रमुख आनंद प्रकाश ने भी मई माह का राशन गबन करने का आशंका व्यक्त किया है। मामले के संदर्भ में आपूर्ति पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिला कि डीलर मई माह का राशन कुछ ही लोगों को दिया है और अधिकांश लोगों को बाद में देने के लिए बोल रहा है। जबकि मई माह का आवंटन डीलर के द्वारा उठा लिया गया है। उन्होंने बताया कि डीलर को सख्त निर्देश दे दिया गया है कि सभी लाभुकों को हर हाल में राशन दें। निर्देश के बावजूद भी राशन नहीं बांटने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *