नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम के तहत आज 51 गरीब परिवारों को राशन किट दिया गया।

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


चोपन /सोनभद्र-जहां एक तरफ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे भारत देश में इस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन को 3 मई तक बड़ा दिया गया है जिसके कारण जो जहाँ है वही रह गया है लाकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों एवं मजदूर परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा है

ऐसी स्थिति में शासन स्तर से लगायत सामाजिक संगठनों ने पूरी तरह से लोगों की सेवा में ताकत झोंक दी है जिससे कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये इसी को देखते हुए संकट की घड़ी मे जरूरत मंदो हेतु प्रमोद जैन (श्री प्रेम जी)के परिजनों की तरफ से 51 पैकेट राशन कीट चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए को सौपा गया जहाँ प्रीतनगर मे जरूरत मंद लोगों को मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए ने नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम के तहत प्रीतनगर सहित थाना क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के 51 परिवारों को राशन किट मुहैया कराया जिसमे 5 किलो आटा,3किलो चावल,500ग्राम अरहर का दाल,500ग्राम चना का दाल,200ग्राम सरसों का तेल,1पीस साबुन,500 ग्राम गुड़ 500ग्राम लाई दिया गया और साथ में गरीबों को भोजन कराया और यह सेवा आगे 3 मई तक जारी रहेगा।

वही मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए ने कहा कि हम लोगों का यह दायित्व है कि हम सभी लोग अपने आसपास यह जरूर प्रयास करे कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए अगर हम सभी अपने आसपास की मदद कर देगें तो हमारे क्षेत्र मे कोई भी गरीब, असहाय, बिना खाए नही सोयेगा जिस प्रकार की वर्तमान स्थिति चल रही है जिसमे कोविड-19वैश्विक महामारी है।

इसमे हम सब को मिलकर लडाई लड़नी है औरसोशल डिसटेंसिग का ख्याल रखना है सेवा नारायण सेवा में आज शामिल व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जैन,सत्यप्रकाश तिवारी,अमित अग्रवाल ,रामकुमार मोदनवाल,अजित पाण्डा,अरविंद जायसवाल, अंकुर जायसवाल व अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *