गढ़वा जिला में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने से गढ़वा ही नही अपितु पुरे जिले में कोरोना को लेकर भय व्याप्त है।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE- संवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भवनाथपुर : गढ़वा जिला में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने से गढ़वा ही नही अपितु पुरे जिले में कोरोना को लेकर भय व्याप्त है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहाँ जिला प्रशासन रेस है, वहीँ अब जिलावासी भी इस महामारी को रोकने के लिए अपने स्तर से प्रयासरत है। शुक्रवार को भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत सिंदुरिया गाँव के ग्रामीणों ने कोरोना जैसी वैश्विक बिमारी में लॉक डाउन को देखते हुए इसके रोकथाम को लेकर खूँटा गड़ी कर अपने गाँव में आने जाने वाली रास्ते को सील कर बाहरी लोगो का पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया है।

ग्रामीण अशोक पाठक, अंकित पाठक, बिरेन्द्र पाठक, संतोष पाठक, राहुल मिश्रा, नरेंद्र पाठक, सकेंद्र, विनय पाठक, विकास पाठक, सतीश मिश्रा आदि ने बताया कि कोरोना महामारी में भी लोग सरकार की दिशा निर्देश की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है, बाईक सवार लोग पुलिस प्रशासन से बचने के लिए गाँव पगडंडी रास्ता को अपना कर निकल जा रहे है, ऐसे लोग कोरोना ही नही बल्कि मानव जाति के भी दुश्मन साबित हो सकते है, कोरोना जैसी संक्रमित बिमारी को मात देने हेतु इस तरह के लोगो के आवागमन को रोकने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से हमसभी ने सिंदुरिया गाँव के रास्ते आने जाने वाले लोगो को गाँव में प्रवेश पर रोक लगाते हुए गाँव में खूँटागड़ी कर रास्ते को सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *