कांडी में वज्रपात से बच्चे की मौत, दो घायल

DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVE- सह- संपादक- संतोष सिंह 
कांडी: थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव स्थित बहिनी दाई मंदिर के समीप मंगलवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। मृतक साजन कुमार 11 वर्ष नारायणपुर निवासी श्याम राज पासवान का पुत्र था। जबकि घायलों में उसी गांव के वीरेंद्र चौधरी का पुत्र राजा चौधरी तथा अनुज विश्वकर्मा का पुत्र दीपू विश्वकर्मा शामिल हैं।

दोनों घायलों का इलाज मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जानकारी के अनुसार राजा चौधरी, दीपू विश्वकर्मा व साजन कुमार खरौंधा गांव के बहिनी दाई मंदिर के समीप बेल के पेड़ के नीचे खड़ा थे। इस बीच बूंदाबांदी के साथ वज्रपात की घटना हुई। इसमें तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां साजन कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सीएचसी मझिआंव के चिकित्सक ने साजन कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ जोहन टूडू व थाना प्रभारी रामअवतार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया के सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों तथा दोनों घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *