सूचना पर दौड़े दरोगा जी कंटेनर मैं फंसे घायल चालक को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल- घायल ने बोला थेँक्यु

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- जिला सवांददाता- मौ काशिफ अली(नागल/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
सहारनपुर समाचार-मानवता अथवा इंसानियत जीवन का सबसे बड़ा धर्म होता है, जिसे आज सीडकी पुलिस चौकी प्रभारी इंद्रसेन ने बडी ही सहजता से निभाया और हाईवे पर पलटे दूध के कंटेनर चालक को सीएचसी पहुंचा कर वर्दी का फर्ज निभाते हुए जनता का मन मोह लिया, लोग उनकी दिल से तारीफ कर रहे है।
मिली जानकारी मुताबिक़ मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रहे दूध कंटेनर संख्या यूपी 20 जी 0768 के चालक मुनेश पुत्र राजेंद्र निवासी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर जिस वक्त स्टेट हाईवे 59 के द्वारा सहारनपुर जा रहा था शाम करीब 3:00 बजे उसने सीडकी पुलिस चौकी के निकट हाईवे ब्रिज पास किया तो अनियंत्रित होकर कंटेनर एक गड्ढे मैं जा गिरा और पूरी तरह से घायल चालक कंटेनर में फंस गया।
इस दौरान कंटेनर का सारा दूध गड्ढे में पलट गया जैसे ही सीडकी पुलिस चौकी प्रभारी इंद्रसेन को सूचना मिली तो है वह तुरंत पुलिस टीम मे शामिल हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, प्रतीक तोमर, नितिन शर्मा आदि को साथ लेकर मात्र 3 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए जहां दूध के कंटेनर में फंसे चालक को बाहर निकाला और अपनी ही गाड़ी से उसे सीएचसी नागल पहुंचा कर एक जिंदगी को बचा लिया यह दृश्य घायल चालक के लिए ईश्वर के देवदूत से कम नहीं था। लोग पुलिस की दिल से तारीफ़ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *