डंडई मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बाटा गमछा व साबुन

डंडई मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बाटा गमछा व साबुन

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)

डंडई:-
डंडई प्रखंड में कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास जारी है। उसी के तहत आज डंडई पंचायत के मुखिया फुलवंती देवी के अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों ने मिलकर अपने पंचायत के हर घर में जाकर लोगो के बीच गमछा व साबुन का वितरण किया। इस दौरान सभी को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया।
लोगों को जागरुक करते हुए मुखिया प्रतिनिधि सह विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम ने बताया कि देश अभी कोरोना के कहर से काफी प्रभावित है। जो हमारे जिला तक पहुंच गया है । इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए लोगों को हमेशा जागरूक रहना होगा,ताकि संक्रमण को रोका जा सके।उन्होंने बताया कि दिए गए गमछा को हमेशा अपने चेहरा पर बांधकर ही आवश्यक कार्यों को करने के लिए घर से बाहर निकलें। वही लौटने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोकर साफ रखें।कोरोना से बचने का एक मात्र रास्ता है परहेज और सोशल डिस्टेंस का पालन करना।
इस मौके पर उपप्रमुख आनंद प्रकाश ने बताया कि अफवाहों से बचें और गंभीर बने और सरकार के निर्देशों का पालन कर सरकार को सहयोग करें। साथ ही उप प्रमुख ने बताया कि आज डंडई पंचायत में दो हजार गमछा और दो हजार साबुन का वितरण किया गया है और लगातार क्षेत्र की जनता को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। जो लोग अभी भी बाहर के राज्य में फंसे हुए हैं,उनके परिजनों को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि क्षेत्र में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न ना हो । इस मौके पर वार्ड सदस्य आशीष राणा,उपमुखिया राजेश कुमार गुप्ता,अलख निरंजन प्रसाद,दिलवर राम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *