अल्ट्राटेक कम्पनी ने कोटा ग्राम पंचायत के अम्मा टोला किया जरूरत मंदो सौ किट राशन और नोज मास्क

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- –संवाददाता-(सुनील कुमार पाठक/ डाला/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

अल्ट्राटेक कम्पनी ने कोटा ग्राम पंचायत के अम्मा टोला किया जरूरत मंदो सौ किट राशन और नोज मास्क


कोटा ग्राम पंचायत के अंम्माटोला में अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राशन किट का वितरण किया गया चोपन विकासखंड के कोटा ग्राम पंचायत के अम्मा टोला के जरूरत मंद वृद्ध दिव्यांग वह बिना राशन कार्ड वाले लोगों के बीच स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट हेड राहुल सागर के निर्देश व रमेश ओझा के निर्देशन में रमेश पांडे अनूप पांडे नवीन कुकरेती विवेक कोसली के साथ पंचायत के साथ 100 राशन किट का वितरण किया गया इस मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट के सीएस आर हेड रमेश ओझा ने कहा कि सरकार द्वारा बताए जा रहे रोकथाम के लिए दिशा निर्देशों

का सभी लोगों को पालन करना चाहिए। मास्क. लगाकर चलना ,दिन में कई बार साबुन से हाथ धोना ,लोगों से 1 मीटर की दूरी पर ही बातचीत करना, बेवजह घरों से बाहर न निकलना आदि उपायों को अपना कर करो ना कि इस लड़ाई में हम अपना सहयोग देश को दे सकते हैं इस मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीण जरूरतमंदों के बीच राशन किट का वितरण किया गया और वही करो ना वैश्विक महामारी के रोकथाम दिन रात घर बैठे लोगों के बीच हर खबर को पहुचाने का काम मीडिया कर रही उनको अगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *