अमरपुर कोंडला व मकदूमपुर नगर में कई मीट फैक्‍ट्रियां

लोधा क्षेत्र के अमरपुर कोंडला व मकदूम नगर क्षेत्र में कई मीट फैक्ट्रियां हैं। इन मीट फैक्ट्रियों में हर दिन सैकड़ों पशुओं का कटान होता है। शासन से निर्धारित मानकों के मुताबिक मीट फैक्ट्रियों को परिसर के अंदर ही कटान के मलबे का निस्तारण करना होता है, लेकिन अधिकांश मीट फैक्ट्रियां इसका सही ढंग से निस्तारण नहीं कर पाती हैं। इससे मीट फैक्ट्रियों से खून युक्त पानी निकलता है। यह पानी बहकर नालियों में पहुंचता है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी रहती है। पूरे क्षेत्र में बदबू रहती है। आसपास के क्षेत्र में बीमारियों फैल रही हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमें कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति करती हैं।

 

 *अलीगढ़ संवादाता ब्यूरो रिपोर्ट आमिर खान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *