108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारियों को सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

अलीगढ़, 26 फरवरी 2022।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 108 व 102 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने की दृष्टि सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई लखनऊ द्वारा जिले के एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ से आए ट्रेनर मुकेश सिंह चौहान व राम किशन एवं क्वालिटी टीम से विपिन कुमार पासवान द्वारा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली, जवा ,छर्रा, अकराबाद, लोधा, गोंडा, इगलास ,खैर एवं पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 

इस प्रशिक्षण में एंबुलेंस कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में उपयोग होने वाली दवाइयों उपकरणों के उपयोग से संबंधित जानकारी दी गई। ताकि 102 व 108 एंबुलेंस द्वारा गंभीर रूप से लाए जाने वाले मरीजों की सही से प्राथमिक उपचार व देखभाल की जा सके।

 

प्रोग्राम मैनेजर अरशद खान ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों में काफी उत्साह दिखा। इसके साथ ही जिले में क्वालिटी टीम से विपिन कुमार पासवान द्वारा एंबुलेंस के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल रहा और यह आगामी 5 मार्च तक चलेगा। 

 

102 व 108 के जिला को-ऑर्डिनेटर गौरव कुमार ने बताया कि जिले में एंबुलेंस कर्मियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिक्षित किया जा रहा है और एम्बुलेंस में बेहतर सुविधा के लिए अग्रिम उपकरण और आगमिक दवाइयों के द्वारा एम्बुलेंस में दोनों की सुविधाएं हैं।

 

ईएमटी एंबुलेंस कर्मी राजीव कुमार ने बताया कि जिले में 108 की एंबुलेंस 33, 102 की 43 व एएलएस 03 की सेवा उपलब्ध है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सुविधा सरकार द्वारा नि:शुल्क तौर पर उपलब्ध कराई जा रही है । इसमें गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल पर प्रसव कराने की जिम्मेदारी लाने व ले जाने की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काफी अच्छे से ड्यूटी निभा रहे है। 

 

कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम मैनेजर अरशद खान व ईएमटी पायलेट के लखनऊ से आए ट्रेनर मुकेश सिंह चौहान व राम किशन और विपिन कुमार पासवान एवं सभी एंबुलेंस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *