परिवार कल्याण कार्यक्रम में स्थिरता एवं सुदृढ़ीकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

-डॉ. नीरज त्यागी ने अच्छा काम करने हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित-हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगी परिवार कल्याण की सेवा: सीएमओ 

अलीगढ़, 26 फरवरी 2022। परिवार कल्याण कार्यक्रम को सक्रिय रुप से संचालित किए जाने पर सम्मान हेतु शुक्रवार की शाम 5 बजे होटल लेमन ट्री में पीएसआई संस्था के सहयोग से सीएमओ की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तम अभ्यास सीखना को लेकर चर्चा की गई। कोविड-19 के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम को सक्रिय रूप से संचालित किए जाने पर शहरी स्वास्थ्य एवं शहरी कार्यक्रम के अंतर्गत सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा शहरी क्षेत्र के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर व डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह एवं अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार कल्याण कार्यक्रम में स्थिरता हेतु समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी शहरी क्षेत्र का परिवार कल्याण कार्यक्रम हेतु उच्च प्रभावशाली दृष्टिकोण पर संवेदीकरण करना था। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमो में समस्त 18 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की भागीदारी पर चर्चा एवं समीक्षा बैठक की गई। 

 

सीएमओ डॉ नीरज त्यागी द्वारा समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी को परिवार कल्याण कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग कर अधिक से अधिक योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन की काउंसलिंग कर जोड़ने का आदेश दिया गया। इस बैठक की शुरुआत पीएसआई संस्था के सिटी मैनेजर उमम फारूक द्वारा “टीसीआईएचसी” कार्यक्रम के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप परिवार कल्याण के आंकड़ों की उपलब्धि को दर्शाया गया। 

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि “टीसीआईएचसी” द्वारा तकनीकी सहयोग को अपनाकर जिस तरहा शहरी क्षेत्र जनपद अलीगढ़ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रगति हासिल की है। उसकी निरंतरता को बनाये रखना स्वास्थ्य विभाग की ज़िम्मेदारी है। साथ ही समस्त अधिकारी इसका पालन करते हुये परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुये प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करने का प्रयास करें। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मास्टर कोचिस को यह जिम्मेदारी दी गई कि वह स्वास्थ्य विभाग के लोगों को कार्यक्रम के प्रति प्रशिक्षित करें।

 

कार्यक्रम के अंत में शहरी क्षेत्र में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को परिवार कल्याण में सहयोग कर अच्छा कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस बैठक को सफल बनाने में एनयूएचएम अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।

 

इस बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर कमलेश कुमार चौरसिया, डिविजनल अर्बन कंसलटेंट सुप्रीम सागर व अमित यादव तथा एनएचएम एवं एनयूएचएम के स्टॉफ के साथ समस्त शहरी क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा पीएसआई संस्था के सिटी मैनेजर उमम फारूक व सीसीपीएम राम अवतार एवं एफपीसी विक्रम, इरफान, संजय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *