शराब के एक पउवे को लेकर की गई थी युवक की हत्या, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा करीब 3 दिन पूर्व नगर क्षेत्र में हुई ट्रक चालक कासेद अंसारी हत्याकांड का सफल अनावरण, शराब के एक पउवे को लेकर की गई थी युवक की हत्या, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

आपको बता दे दिनांक 05.03.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत रेलवे रोड के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्धावस्था में पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जामातलाशी में मृतक के कपड़ो से प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस तथा परिजनों के आने के बाद ज्ञात हुआ की शव मोहम्मद कासेद अंसारी पुत्र मोहम्मद अंसारी निवासी मोहनडीह थाना पिंड्राजोरा जनपद बोकारो, झारखंड का है। 

 वही आपको बता दे 

दिनांक 07.03.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा घटनास्थल के आस-पास के लोगों से की गई जानकारी से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तगण को रोडवेज बस स्टैण्ड एटा के पास से समय करीब प्रातः 07.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मोहम्मद कासेद अंसारी की हत्या किए जाने की घटना का इकबाल किया गया है।

 मृतक के परिजनों द्वारा जानकारी दी गई कि मृतक कासेद अंसारी टाटा मोटर्स कम्पनी जमशेदपुर में बतौर चालक / हैल्पर नौकरी करता था, टाटा मोटर्स कम्पनी जमशेदपुर से गाड़ियों के चैसिस लेकर एटा आया था।

अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 04.03.2022 को अपने दो अन्य साथियों सचिन पुत्र रामसेवक शर्मा तथा गौरव पुत्र लक्ष्मण सिंह के साथ रेलवे रोड अरुणा नगर की तरफ स्थित देशी शराब के ठेके पर शराब पी थी, जहाँ मृतक भी शराब पी रहा था।  शराब पीने के दौरान नशे में मृतक ने अभियुक्तों का एक पउआ उठाकर पी लिया तो अभियुक्तों ने जबरन उसके पैसों से शराब के पउआ खरीदवाए और सभी वही बैठकर शराब पीते रहे। मृतक की जेब में भी एक शराब का पऊआ रखा था, जिसे अभियुक्तों ने मृतक से छीनना चाहा विरोध करने पर अभियुक्तों ने मृतक के साथ मारपीट कर दी, इसी बीच मोहल्ले के एक व्यक्ति तथा ठेके वाले ने उन सभी को वहाँ से बाहर निकाल दिया।  अभियुक्तों ने बाहर भी मृतक को घेरकर उसके साथ रोड पर बने मेडीकल के सामने उसकी मारपीट कर दी तो आस-पास के दुकानदारों ने उनका बीच बचाव कर दिया, जहाँ से मृतक रेलवे रोड तिराहे की तरफ चला गया। इसके बाद अभियुक्तगण फिर से ठेके पर गये, जहाँ पुनः उन्होंने शराब पी, तदोपरांत ठेका बंद होने के बाद करीब आधा घंटे तक बाहर गली में बैठकर भी शराब पीते रहे। घटना की रात समय करीब 11.00 बजे अभियुक्तगण शराब पीकर बाहर रोड पर आकर घर की तरफ चल दिये तो मृतक उन्हें रेलवे फाटक तिराहा के पास एक खोखे के बाहर बैन्च पर बैठा मिला, अभियुक्तों को देख मृतक ने उनसे उसके पैसे लेकर शराब पीने तथा उसके साथ मारपीट किए जाने की शिकायत पुलिस में करने की बात की तो अभियुक्तगण उसे पकड़कर खोखे के पीछे ले गए और उसकी जेब में रखा हुआ पऊआ निकालकर पी गए।

मृतक द्वारा जब उनका विरोध किया गया तो अभियुक्तगण ने उसे वही गिराकर पहले तो उसके साथ मारपीट की फिर पास में पड़ी इन्टरलॉक ईंट उठाकर उसके सिर तथा चेहरे पर मार दी, जब मृतक के खून निकलने लगा तथा वह बेहोश हो गया तो अभियुक्तगण उसे व ईंट को वही छोड़कर अपने अपने घर चले गये। प्रातः जब अभियुक्तगण घूमते हुए रेलवे रोड से निकले तो मौके पर पुलिस व भीड़ को देखकर उन्हें जानकारी हुई कि कासेद अंसारी मर गया है, तो सचिन व गौरव वहां से भाग गये, बाकी तीनों अभियुक्तों ने नोयडा जाने की योजना बनायी, क्योंकि अमन उर्फ शनि वहाँ काम कर चुका है। • नोयडा जाने की फिराक में तीनों को एटा पुलिस द्वारा रोडवेज बस स्टैंड एटा से गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *