जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान का हुआ शुभारंभ

अपर निदेशक व सीएमओ ने पला साहिबाबाद का किया निरीक्षण नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण जरूरी : जिला प्रतिरक्षण अधिकार

अलीगढ़ :- अपर निदेशक डॉ. एसके उपाध्याय ने सोमवार को यूपीएचसी पला साहिबाबाद में मिशन इंद्रधनुष 4.0 का शुभारंभ किया। साथ ही वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एडी हेल्थ ने कायाकल्प योजना 2021 व 2022 के अंतर्गत होने वाले बाहरी मूल्यांकन में आए अंतराल को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंडलीय नोडल डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर, डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता तथा प्रभारी चिकित्सा डॉ. अंशु सक्सेना एवं अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान मौजूद रहे! 

इसके साथ ही वहीं सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पला साहिबाबाद का भी निरीक्षण किया गया। 

अपर निदेशक व चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के एडी हेल्थ डॉ एसके उपाध्याय ने यूपीएचसी पला साहिबाबाद पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत जिले में नियमित टीकाकरण से जो बच्चे छूट गए हैं, उन्हें चिन्हित करके बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाए।

मिशन इन्द्रधनुष के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा अधिक से अधिक परिवार के लोग छुटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा नियमित टीकाकरण बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है और इस जानलेवा बीमारियों से भी बचाव करता है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के अंतर्गत जो बच्चे नियमित टीकाकरण से रह गए हैं, उन बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पला साहिबाबाद पर एएनएम को नियमित टीकाकरण के तहत दी जाने वाली वैक्सीन और टीकाकरण के समय देने वाले चार सन्देशों के बारे में अवगत कराया।

डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी ,पेंटावेलेंट, रोटावायरस, मीजल्स रूबेला, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, आईपीवी, पीसीवी हेपे टाइपिस्ट बी का टीका एवं गर्भवती महिलाओं को भी टीडी का टीका जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है।

अर्बन पीएचसी पला साहिबाबाद की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंशु सक्सेना ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के दौरान दो साल तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का छूट गया था।उनको प्रशिक्षित करने के लिए सत्रों का आयोजन किया गया है। जिसमें ड्यूलिस्ट के अनुसार उन बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाए।

मिशन इन्द्रधनुष के अवसर पर मंडलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार एसके सागर, पीएस आई इंडिया से सिटी मैनेजर उमम फारूक व पला साहिबाबाद के मेडिकल आफिसर डॉ हितेश चौहान, फार्मासिस्ट अभिषेक, लेब टेक्नीशियन विजय शुक्ला, स्टाफ नर्स मनोज सेंगर, रोमी तिवारी व एफपीसी विक्रम माथुर एवं अन्य कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *