अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अलीगढ़ वूमेंस इंस्पिरेशन अवार्ड का आयोजन किया।

सामाजिक संस्था “द विंग्स ऑफ डिजायर ” ने मंगलवार को मैरिस रोड स्थित लेमन ट्री होटल में 8 मार्च 2022 “अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अलीगढ़ वूमेंस इंस्पिरेशन अवार्ड का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती “हेमलता पराशर “पत्नी (श्री अनिल पाराशर एमएलए ,अलीगढ़) , -श्री उमर सलीम पीरजादा (जनसंपर्क अधिकारी, एएमयू) , प्रोफेसर नसीम अहमद खान (अध्यक्ष सोशल वर्क डिपार्टमेंट ,एएमयू ) , श्रीमती शबाना परवीन खान (प्रधानाचार्य प्राइमरी स्कूल , तोदारपुर कासगंज), स्पेशल गेस्ट* श्रीमती शिवानी पटेल (पत्नी एडीएम सिटी ,अलीगढ़)। महिला दिवस के अवसर पर संस्था ने सम्मान समारोह का आयोजन किया उन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए जिन महिलाओं ने अलीगढ़ में अपना योगदान दिया है। यह अवॉर्ड पांच अलग वर्गों में दिया गया है- खेल ,कला, शिक्षा, व्यापार और सामाजिक कार्य। कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम स्पीच और वेलकम डांस से हुई।

संस्था के अध्यक्ष श्री समीर ने बताया की अलीगढ़ वूमेंस इंस्पिरेशन अवार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन मांगे गए थे कुल 650 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से निर्णायक मंडल ने विभिन्न क्षेत्रों की 10 हस्तियों का अवार्ड के लिए चयन किया। जिसमें सोशल वर्क में ( साजिदा नदीम, फायज़ा अब्बासी), व्यापारमें (बबीता अग्रवाल, सहर खान ) , खेल में (शालिनी चौहान ,भावना खान) कला में (आस्था शर्मा, आरजे कल्पना )और शिक्षा में (शालिनी महलवार , डॉ असफ़िया सुल्तान)को दिया गया। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संस्था ने दो और नए अवार्ड से महिलाओं को सम्मानित किया “सशक्त नारी” और “सशक्त बेटी”।

शशक नारी में हमने महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए महिलाओं को सम्मानित किया जिनमें ताहिरा सिद्दीकी, प्रोफेसर नायमा खातून, सीमा हकीम जैसी 14 और महिलाओं को सम्मान दिया। सशक्त बेटी में हमने आज की युवा बालिकाओं को सम्मान दिया।

श्रीमती हेमलता पाराशर ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया आज नारी वर्ग पुरुष से आगे हैं जो हर दिशा में देश का नाम रोशन कर रही है । भारत में कई महिलाओं ने ऐसे कार्य किए जिसने भारत के गौरव को बढ़ाया है। मेरा नारी जाति को प्रणाम।

उमर सलीम पीरजादा और नसीम अहमद खान ने बताया कि महिलाएं अब किसी भी वर्ग में पीछे नहीं है इस महिला दिवस पर हमें महिलाओं का प्रोत्साहन करना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।

शबाना परवीन खान ने संस्था को बधाई देते हुए महिलाओं का योगदान बताया और कहां महिलाएं पुरुष से पीछे नहीं हैं।

संस्था के सचिव अजीम खान ने कहा हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है।

महिला दिवस के अवसर पर हमारी संस्था की युवा बालिकाओं ने देश की महान महिलाओं का प्रदर्शन किया साथ ही साथ कव्वाली एवं नृत्य प्रोग्राम भी हुआ।

यह संस्था पिछले 8 साल से बिना किसी सरकारी मदद , या दान के बालिका शिक्षा , महिला सशक्तिकरण एवं कैंसर पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रयासरत है और संस्था को अब तक 8 महत्वपूर्ण अवार्ड भी प्राप्त हो चुके हैं।

कार्यक्रम के अतिथियों में अलीगढ़ की मशहूर महिला हस्तियों के साथ-साथ प्रशासनिक ,अधिकारीगण समाजसेवी ,डॉक्टर, प्रोफेसर इत्यादि भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन इफरा और बरीरा ने किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव अज़ीम खान, उप वित्त अधिकारी मिफ्ताहुल, स्कूल संयोजिका रुखशी, कार्यक्रम संयोजक तैयबा और अबुल हाशिम, जनसंपर्क अधिकारी अमता, जनरल मैनेजर शरजील, और इंटंर्ज़ शोएब कैफ़, इंतखाब,अनम, खुशनेदा, मनीषा ,आफरीन तैबा, अनम, अनस ,अर्शी ,हरष, आसिफ़, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संस्था के कोषाध्यक्ष श्री प्रखर अग्रवालके औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *