तीन दुकानों की छत काटकर लाखों का सामान ले उड़े चोर.

अलीगढ़ :- खैर कोतवाली के खैर कस्बा में अलीगढ़ पलवल मार्ग स्थित आईसीआईसी बैंक के सामने स्थित मार्केट में बनी दुकानों पर शातिर चोरों द्वारा श्री साईं टेलीकॉम, जिंदल टायर्स सहित ललित इन्फोटेक कंप्यूटर रिपेयर की दुकानों पर धावा बोला गया। जहां अज्ञात शातिर चोरों ने मार्केट में मोबाइल, टेलीकॉम कंपनी सहित जिंदल टायर्स दुकानों की छतों को काटकर दुकानों के अंदर प्रवेश किया गया। फिर दुकान के अंदर दाखिल हुए चोरों ने कीमती सामान को देख दुकानों के अंदर जमकर उत्पात मचाया गया। जिसके बाद दुकान के अंदर घुसे अज्ञात शातिर चोरों ने दुकान के अंदर रखें कीमती मोबाइल समेत अन्य महंगे से महंगा सामान सहित गल्ले के अंदर रखे नगद रुपया लेकर शातिर चोर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे जिस रास्ते से दुकान की छत काटकर दाखिल हुए थे। उसी रास्ते के सहारे गुजर कर शातिर चोर मौके से फरार हो गए। देर रात अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा ताला बंद करने के बाद दुकानदार जब सुबह अपनी अपनी दुकानों पर पहुंच ओर दुकानों का शटर खोला तो सभी दुकानदार हक्का-बक्का रह गए।जब दुकानों का शटर खोलकर अंदर दाखिल हुए तो दुकानदारों ने देखा दुकानों की छतें कटी हुई और दुकान के अंदर लाखों का कीमती सामान गायब था। दुकानदारों की आंखें दुकानों की कटी पड़ी हुई छतों की तरह दुकानदारों की आंखें भी फटी की फटी रह गई।क्योंकि उनकी दुकानों की छतें कटी हुई और दुकानों से सामान गायब था। दुकानों से कीमती सामानों के साथ साथ नगद रुपया गायब देख दुकानदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पीड़ित दुकानदारों ने इलाका पुलिस को फोन कर तीन दुकानों में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। आईसीआईसी बैंक के पास स्थित तीन दुकानों में हुई चोरी की वारदात के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित दुकानदारों से जानकारी जुटाते हुए अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *