लोधा के गोविंदपुर फगोई गांव का विकास खंड अधिकारी राजीव कुमार वर्मा ने किया निरीक्षण.

अलीगढ :- विकास खण्ड लोधा के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर फगोई में शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यो का खण्ड विकास अधिकारी लोधा श्री राजीव कुमार वर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रधान प्रतिनिधि श्री विशाल ठाकुर, पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक उपस्थित थे। पंचायत घर में कम्प्यूटर, वेब केमरा व फर्नीचर उपलब्ध है। इसी पंचायत घर में ग्राम प्रधान द्वारा एक डिजीटल लाइब्रेरी भी संचालित की जा रही है, जिसमें लगभग 10 कम्प्यूटर, 01 लेपटाॅप उपलब्ध है तथा इनके माध्यम से गाॅव के युवाओं को आधुनिक शिक्षा गाॅव में ही एक अध्यापक रखकर निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। 

 पंचायत घर के प्रांगण में साफ-सफाई का विशेष ध्यान *रखा गया है। गाॅव के ही बच्चों/युवाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुये एक ओपिन जिम की स्थापना की गई है, जिसमें लगभग 10 विभिन्न प्रकार के झूलों/उपकरण की व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ गाॅव के बच्चों को मिल रहा है। यह भी देखा गया है कि गाॅव की प्राथमिक पाठशाला में बाउण्ड्री वाॅल न होने के कारण वहाॅ के स्थानीय निवासी कूडा-करकट व टैªक्टर इत्यादि खडा करने, जिसको गाॅव के प्रधान द्वारा हटवा कर लगभग 400 मी0 प्राथमिक पाठशाला की बाउण्ड्री वाॅल का निर्माण कार्य कराया गया, जिसमें अब स्कूल के प्रांगण साफ-सफाई है एवं जिसमें गाॅव के युवा वर्ग के लोग बाॅलीवाल खेलते है।

 ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर से ठोस व तरल अवशिष्ट के अन्तर्गत प्राक्कलन स्वीकृत हो गया है, जिसका भी निर्माण प्रारम्भ करा दिया गया है, जिस-जिस हेण्ड पंपों के निकट जल निकासी नहीं हो पा रही थी वहाॅ पर शोखपिट का निर्माण करया गया है एवं ओपिन जिम के पास उपलब्ध तालाब का सौन्दर्यीकरण कराया जाना प्रस्तावित है। 

 खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान/सचिव को एक आदर्श ग्राम के रूम में विकसित करने हेतु अपने अमूल्य सुझाव दिये गये।

राहुल कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *