खैर स्कूटी सवार फौजी सहित मामा को मारुति कार ने रौंदा, फौजी व मामा की हालत नाजुक.

अलीगढ़ :- खैर कोतवाली क्षेत्र के खैर टेटि गांव रोड स्थित बॉडर गांव नगला बिरखु के पास उस वक्त दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जब थाना टप्पल क्षेत्र के गांव बजौता निवासी युवक वेदवीर फौजी सहित कोतवाली क्षेत्र के गांव बरका निवासी अपने मामा कांति सिंह को स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से मथुरा जिले के वृंदावन इलाके में दवा दिलाने के लिए लेकर जा रहा था।उसी दौरान तेज रफ्तार के साथ सामने से फर्राटा भर कर आ रहे मारुति कार चालक ने स्कूटी सवार मामा भांजे की स्कूटी में -सामने से जोरदार टक्कर मार दी। मारुति कार चालक द्वारा तेज रफ्तार के साथ स्कूटी सवार मामा भांजे को मारी गई जोरदार टक्कर के बाद स्कूटी चकनाचूर हो गई तो वही दोनों मामा भांजे स्कूटी से उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे ओर सड़क पर गिरते ही दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वही मारुति कार चालक स्कूटी सवार दोनों लोगों को जोरदार टक्कर मारने के बाद मारुति कार सहित मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट होता देख राहगीर और स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद सड़क किनारे पड़े दोनों घायलों को बीच सड़क से उठाकर सड़क किनारे ले गए। 

एक्सीडेंट की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फोन कर पुलिस को दी गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंच गई जिसके बाद स्थान में ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को सरकारी एंबुलेंस में बैठाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा एक्सीडेंट में घायल मामा भांजे को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए सरकारी एंबुलेंस 108 के जरिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों मामा भांजे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। तो वही एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों में हाहाकार मच गया है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में घायल वेद वीर सिंह फौजी की तैनाती दिल्ली में है और वह 23 फरवरी को छुट्टी लेकर अपनी ससुराल मुजपुर गांव अपने बच्चों को लेने के लिए आया हुआ था। यहां से वेद वीर फौजी अपने मामा कांति को स्कूटी पर सवार होकर मथुरा के वृंदावन से दवा दिलाने के लिए लेकर जा रहा था। उसी दौरान दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दोनों मामा भांजे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जबकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हुए मारुति कार चालक और कार की तलाश में जुटी हुई है।

 

 लक्ष्मन सिंह राघव ए बी लाइव न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *