डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों के साथ धनीपुर मण्डी परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण

10 मार्च को होने वाली मतगणना की समस्त तैयारियां युद्धस्तर पर पूर्ण की जाएं स्ट्रांग रूम से सख्त पहरे व सुरक्षा घेरे में मतगणना स्थल तक पहुंचेंगी ईवीएम अलीगढ़ 03 मार्च 2022 (सू0वि0) जिला निर्वाचनचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत 10 मार्च को धनीपुर मण्डी परिसर होने वाली मतगणना की तैयारियों का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने सभी आरओ एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 मार्च से पूर्व सभी तैयरियां पूर्ण कर ली जाएं। परिसर में पेयजल, शौचालय, खानपान जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति, साउण्ड सिस्टम, इंटरनेट एवं पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से समन्वय करते हुए ससमय मतगणना अभिकर्ताओं की तैनाती सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना अभिकर्ताओं की तैनाती करने में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, कोई भी अभिकर्ता आपराधिक छवि का नहीं होना चाहिए। 

 उन्होंने निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम में रखी सभी ईवीएम मतबूत सुरक्षा घेरे में मतगणना हॉल तक पहुॅचाईं जाएं। सुरक्षा व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। मतगणना दिवस पर यातायात प्रभावित न हो इसके लिये पर्याप्त पुलिस बल एवं आवश्यक इंतजामात कर लिये जाएं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मतगणना स्थल की सुरक्षा की दृष्टि से अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्ष व्यवस्था सख्त रखी जाए। बिना चैकिंग, फ्रैस्किंग के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं करना चाहिये। 

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि 10 मार्च को गुरूवार को प्रातः 08 बजे से मतगणना आरम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा की ईवीएम गणना के लिए 14-14 टेबिल लगाई जाएंगी। मतगणना कार्मिकों को शुक्रवार से प्रशिक्षित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा समेत समस्त आरओ, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *