अलीगढ:महानगर भाजपा कार्यालय पर राजस्थान के प्रवासियों का किया स्वागत व अभिनंदन..

महानगर भाजपा कार्यालय पर राजस्थान के प्रवासियों का किया स्वागत अभिनंदन।

ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि फिर चुनाव के दौरान बाहर से पधारे प्रवासियों का किसी शहर से या किसी विधानसभा क्षेत्र से इतना लगाव हो जाए कि वह वापस चुनाव के बाद भी उस शहर में आने के लिए लालायित रहे ऐसा ही कुछ देखने को मिला आज भाजपा महानगर कार्यालय पर पधारें विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवासी रहे राजस्थान के श्री भवानी सिंह जी औरV श्री प्रेम प्रकाश शर्मा जी जब यहां के कार्यकर्ताओं से पुनः जीतने के बाद मिलने अलीगढ़ पधारे।
2022 के विधानसभा चुनाव में इन दोनों प्रवासियों की अथक परिश्रम को नकारा नहीं जा सकता इनकी सटीक रणनीति और चुनावी प्रबंधन के कारण इनके कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा महानगर की टीम मंडल की टीम और नीचे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक ऐसी अवश्यंभावी जीत को सच कर दिखाया जिसके जीतने की कल्पना भी कल्पना भी नहीं की गई थी यहां यहां तक की तमाम सर्वे और एग्जिट पोल्स भी शहर की सीट को हाय हारा हुआ दिखा रहे थे लेकिन प्रभाती श्री भवानी सिंह जी के चुनाव कौशल ने महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत और लगन का परिचय शहर विधानसभा की सीट को पूरे दमखम के साथ लड़ा कर दिखाया वह अविश्वसनीय अकल्पनीय था किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी किस शहर की सीट भाजपा के खाते में आएगी लेकिन इन दोनों महारथियों नसीब रचना की जोश ऐसा भरा कार्यकर्ताओं में कि मैं अपना सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ चुनाव को जीतने पर लगाते चले गए और अंत में इसके सुखद परिणाम भाजपा को मिले जब शहर की विधानसभा सीट पर मुक्ता राजा जी को लगभग साढे 12000 वोटों से जीत प्राप्त हुई इस जीत की खुशी में ही आज राजस्थान से दोनों प्रवासी महानगर के कार्यकर्ताओं के विशेष आग्रह पर अलीगढ़ पधारे और उनके स्वागत में महानगर के कार्यकर्ताओं ने भी पलक पावडे बिछा दिए और भाजपा कार्यालय बारहद्वारी पर उनका भव्य स्वागत महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक शर्मा जी के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर प्रभाती श्री प्रेम प्रकाश शर्मा जी ने कहा यह विश्वास की जीत थी यह कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की जीत थी जिस सीट को लेकर पूरा प्रदेश भ्रमित था संख्या में था कि हम जीतेंगे कि नहीं जीतेंगे उसे कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर जीत कर इस परिकल्पना को सच कर दिखाया इसके लिए अलीगढ़ महानगर के समस्त कार्यकर्ता बारंबार बधाई के पात्र हैं और मैं ऐसे देखता हूं श्री शर्मा ने कहा 2022 के चुनाव से 2024 का रास्ता भी पूरी तरह से साफ हो गया है 2024 में देश में भी भगवा लहराएगा ऐसा मेरा विश्वास है और यह कार्यकर्ता फिर से एक बार तन मन और धन से भारतीय जनता पार्टी को विजई बनाएंगे।
राजस्थान के सवाई माधोपुर से पधारे श्री भवानी सिंह जी ने कहा कि मैं जब अलीगढ़ आया मुझे चारों तरफ नकारात्मक खबर ही सुनाई दे रही थी लेकिन जैसे हंसने में कार्यकर्ताओं से मिलता गया उनकी मेहनत और निष्ठा देखकर और आप पार्टी के प्रति उनका समर्पण देखकर मुझे यह विश्वास होता चला गया कि इस सीट को भी हम अवश्य ही जीतेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह अपने इस संगठन को बिखरने नहीं देंगे और जो कार्य विगत चुनाव के दौरान उन्होंने किया है उसी प्रकार व उसकी समीक्षा समय-समय पर करते रहेंगे जिससे कि आगामी चुनाव में भी हम अपनी पार्टी को विजय की ओर अग्रसर कर सकें इसके लिए उन्होंने महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समस्त महानगर और मंडलों में मंडलों की टीम ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जो अथक परिश्रम किया और संगठन द्वारा बताई गई योजनाओं को नीचे तक उतारा वह वाकई में काबिले तारीफ है मैं उसकी भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं सभा का समापन करते हुए डॉ विवेक सारस्वत ने कहा कि साथियों हमें थक कर चुप नहीं बैठना है हमें जीत की खुशी में खुश तो हो ना है लेकिन आगामी 2024 की तैयारी भी करते रहना है हम इसी रणनीति के साथ आगे बढ़ेंगे और 2024 में एक बार फिर मोदी जी के हाथों को मजबूत करके अपने राष्ट्र को भी सशक्त बनाएंगे इसी के साथ उन्होंने हुए दोनों प्रवासियों का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि आपसे इतनी आत्मा हो गई है लगता ही नहीं कि आप बाहर से पधारे हैं आपके कुशल रणनीति और मार्गदर्शन में महानगर ने चुनाव जीता है जिसकी तारीफ करते मैं नहीं सकता उन्होंने बहुत आभार व्यक्त किया और सभी कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत बधाई दी कि उनकी मेहनत से हम इस चुनाव में सफल हुए जय हिंद जय भारत के साथ उन्होंने अपने उद्बोधन को समाप्त करते हुए सभा का समापन किया।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री वैभव गौतम,सुधा सिंह उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,जितेंद्र जीतू,मीडिया संपर्क प्रमुख के के गोस्वामी,हिमांशु शर्मा,विशाल देशभक्त,मॉडल अध्यक्ष सुभाष सुभानु,संजय शर्मा,देवेंद्र सैनी,शिवकुमार,नितिन वार्ष्णेय,सोनु कुमार जाटव,विमल पाठक,अंकुर शर्मा,गौरी आर्य,अलका चौधरी,देवीलाल जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *