कोटा में छात्र ने हॉस्टल में पंखे से लटकर की आत्महत्या, NEET परीक्षा की कर रहा था तैयारी, जांच में जुटी राजस्थान पुलिस

ब्यूरो : AB LIVE NEWS 

राजस्थान ( कोटा ) NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे 12वीं कक्षा के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि लड़का लगातार टेस्ट की तैयारी कर रहा था कहा जाता है यह सुचना पुलिस को मिलते ही मिडिया को बुलाकर साडी जानकारी पुलिस ने दी

जिसमें कहा जाता है कि यह घटना मंगलवार रात कुन्हारी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी में हुई. छात्र कमरे में पंखे से झूलता हुआ मिला तो हॉस्टल संचालक ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जांच शुरू कर दी|

पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान राजस्थान के करौली जिला निवासी देवेंद्र कुमार सिंह (20) के रूप में हुई है|

वहीं पुलिस निरीक्षक गंगासहाय शर्मा ने कहा कि सुबह पांच बजे सूचना मिली थी कि रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में संचालित किए जा रहे एक हॉस्टल में छात्र ने फांसी लगा ली है|

जिसके बाद फौरन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंखे से लटके छात्र के शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शर्मा ने बताया कि देवेंद्र 12वीं कक्षा का छात्र था और पिछले साल सितंबर से एक कोचिंग संस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *