पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के अभियान चलाकर, 24 अप्रैल से 01 मई तक बनाए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड


अलीगढ़ :  मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थियों को 24 अप्रैल से 01 मई तक किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाना है।

उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतो में अभियान चलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें साथ ही ई0के0वाई0सी0 करायेंगे एवं ओपन सोर्स डाटा का सत्यापन भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी कृषि, ग्राम विकास, राजस्व, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता आदि विभागों के क्षेत्रीय कर्मचारियों की ग्राम पंचायतवार ड्यूटी लगायेंगे जो ग्राम प्रधान के सहयोग से 24 अप्रैल से 01 मई तक कैम्प आयोजित करायेंगे।

ब्लॉक धनीपुर में डा0 रामप्रवेश जिला कृषि अधिकारी, ब्लॉक लोधा में संतोष प्रभाकार, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी कोल, ब्लॉक अकराबाद में एजाज नकवी, सहायक निदेशक मत्स्य, ब्लॉक जवॉ में

डा0 सुभाष यादव जिला गन्ना अधिकारी, ब्लॉक इगलास में डा0 निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी, ब्लॉक गोण्डा में डा0 धीरेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, ब्लॉक अतरौली में मनोज कुमार, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी अतरौली, ब्लॉक बिजौली में ए0पी0 वर्मा अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई

ब्लॉक गंगीरी में देवेश कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम, ब्लॉक खैर में धनंजय जायसवाल, जिला पंचायतराज अधिकारी, ब्लॉक टप्पल में गोविन्द सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड द्वितीय एवं ब्लॉक चण्डौस में डा0 चन्द्रवीर सिंह, मुख्य पशुचिकित्साअधिकारी को पर्यवेक्षीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *