अलीगढ़ और बरेली मंडल के 12 जनपदों में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, ब्रज प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सामान्य ज्ञान परीक्षा संपन्न

स्थानीय खैर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आचार्यों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ज्ञान पर आधारित यह परीक्षा विद्या भारती ब्रज प्रदेश के आगरा, अलीगढ़ और बरेली मंडल के 12 जनपदों में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिरों में आज विधिवत संपन्न हुई , जिसमें 389 विद्यालयों के 4543 आचार्यों ने भाग लिया।

विद्या भारती ब्रज प्रदेश के शिक्षण प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. अजय कुमार शर्मा ने प्रांत संवाददाता डॉ. रामसेवक को बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य आचार्यों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत कराना है, जिससे वह बच्चों के सर्वांगीण विकास में तदनुसार अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।

उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले सभी आचार्यों को 1000 प्रश्नों की एक प्रश्न माला उपलब्ध कराई गई ,उसके अध्ययन के उपरांत संपूर्ण प्रदेश में एक ही समय में यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर प्रांत की ओर से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई, जिन के निर्देशन में परीक्षाएं विधिवत संपन्न हुई |

सरस्वती विद्या मंदिर खैर रोड अलीगढ़ मैं डॉ राजीव अग्रवाल एवं दयाल जी के निर्देशन में परीक्षा संपन्न हुई। यहां डॉ. सूर्य प्रकाश प्रांतीय पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित रहे। एक घंटे की परीक्षा में अति लघु उत्तरीय पचास प्रश्न पूछे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *