आईजीआरएस की शिकायतों को लंबित रखा तो होगी कार्रवाई: एसएसपी

अलीगढ़ में फरियादियों की थाना पुलिस के प्रति बढ़ती शिकायतों के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुद जमीनी स्तर पर जाकर सच्चाई जानने के लिए औचक निरीक्षणों की शुरुआत कर दी है।एसएसपी ने सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह के कार्यालय का निरीक्षण किया।

वहां रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके साथ ही निर्देश दिए कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का फर्जी निस्तारण न किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतते हुए शिकायतों को लंबित न रखा जाए।

अगर, ऐसा किसी भी सीओ व थाना प्रभारी के स्तर पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सीओ कार्यालय में अपराध रजिस्टर, जेड रजिस्टर, विशेष अपराध रजिस्टर, एसआर पत्रावलियां, प्रारंभिक जांच, जन सूचना, जांच की एवज में लंबित प्रार्थना पत्रों, लंबित आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की जांच की।

अपराध रजिस्टर एवं जेड रजिस्टर का सीसीटीएनएस की लंबित विवेचना सूची से मिलान किया गया। एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारी व सीओ को चेताया गया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *