अजीतमल:विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

 

विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

अजीतमल/औरैया
कानपुर जनपद में  1 अक्टूबर 2022 को साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने के कारण 26 व्यक्तियों की दु:खद मृत्यु हो गई। उक्त घटना के क्रम में  मुख्यमंत्री ने 2 अक्टूबर  को उच्च स्तरीय बैठक करते हुए सड़क सुरक्षा के समस्त संभव प्रयास करते हुए दुर्घटनाओं एवं उन में होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश शासन परिवहन भाग 3 के दिए गए निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान 16 से 31 अक्टूबर 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है रविवार को अजीतमल ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हालेपुर में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि एसडीएम अखिलेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी अजीतमल सुरेंद्र नाथ यादव, पीटीओ रिहाना बानो की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम में हालेपुर गांव के ग्राम प्रधान अरविंद सिंह पाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रामपाल प्रजापति, ट्रैक्टर स्वामी एवं आसपास के ट्रैक्टर चालकों को आमंत्रित करते हुए यातायात जागरूकता हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मंच का संचालन अनुपम तिवारी सहायक अध्यापक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पीटीओ रेहाना वानो ने यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहनों के द्वारा सवारी ढोने का प्रयोग न किया जाए, ट्रैक्टर ट्राली मुख्य रूप से कृषि कार्य हेतु पंजीकृत किए जाते हैं इसलिए इनसे सिर्फ माल ढुलाई का काम किया जाए, ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग अवश्य किया जाए, मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि ना किया जाए, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन किया जाए, शराब पीकर वाहन न चलाया जाय, सड़क के किनारे अवैध पार्किंग न किया जाय। इस क्रम में उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान अपने ग्राम क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होने वाले ट्रैक्टर के वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें। इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद, ट्रैफिक पीएसआई कायम सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष सचान, आरटीओ कॉन्स्टेबल अजय सिंह, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल सुशील यादव, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य अनुपम तिवारी, अंकुर पाल रोजगार सेवक, कुसुमलता पंचायत सहायक हालेपुर‌ इत्यादि अधिकारी व कर्मचारीगढ़ वा ग्रामवासी मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक डॉ रामपाल प्रजापति के विशेष सहयोग से यातायात जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में उपस्थित समस्त बच्चों को यातायात नियमों संबंधित पर्चों का आवंटन किया गया और कहा गया कि अपने घर जाकर माता पिता को यातायात नियमों को पालन करने हेतु प्रेरित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *