अलीगढ़ में बिना नक्शा पास कराए, बन रहा था पेट्रोल पंप, एडीए ने ठोकी सील

अलीगढ़ में अवैध निर्माण के खिलाफ अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की कार्रवाई जारी है। आज सिविल लाइंस क्षेत्र के मैरिस रोड पर निर्माणधीन एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। आरोप है पेट्रोल पंप संचालक द्वारा बिना नक्शा पास कराए ही पेट्रोल पंप का निर्माण किया जा रहा था।

फिलिंग मशीन के साथ ही स्टोरेज टैंक स्थापित किए जाने वाले स्थान को भी सील कर दिया गया। पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की गई। एडीए ने बुधवार से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

पहले दिन क्वार्सी थाना क्षेत्र में दो अवैध निर्माणों को सील किया गया है।आज उपाध्यक्ष गौरांग राठी के निर्देश पर एडीए टीम पुलिस बल के साथ मैरिस रोड स्थित उमर मंजिल में जावेद सईद के यहां पहुंच गईं।

यहां पर बिना मानचित्र पास कराए ही पेट्रोल पंप का निर्माण किया जा रहा था,फिलिंग मशीन व स्टोरेज टैंक की स्थापना हो चुकी है। ऐसे में एडीए की टीम ने इसे सील कर दिया। इस मौके पर सहायक अभियंता दूधनाथ वर्मा, अवर अभियंता मनोज कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, श्यामवीर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *