सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर हुई समीक्षा

सोनभद्र। मानव जीवन अनमोल है, लिहाजा जिला सड़क सुरक्षा समिति जिले के दुर्घटना बाहुल्य सड़कों पर, सावधान संकेतक बोर्ड स्थापित करायें और यातायात सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए जन जागरूकता के कार्यक्रम के साथ ही वाहनों की नियमित जॉच-पड़ताल भी की जाय।राबर्ट्सगंज शहर के फ्लाई ओवर के नीचे यातायात व्यवस्था की बेहतर कार्ययोजना बनाकर दुर्घटना रहित आवागमन सुनिष्चित कराया जाय।उक्त निर्देष जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धितों को दिये।उन्होंने स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही स्कूलों से सम्बद्ध वाहनों का फीटनेश और वाहन चालकों का परीक्षण नियमित रूप से कराने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य रोड के किनारे सोलर आई कैट, सोलर डोलोनेटर लगाने के साथ आबादी वाले इलाकों के राज्य मार्ग के किनारे रोड लाईट भी लगायें।उन्होंने रोड संकेतक जगह-जगह पर प्रदर्शित करने के साथ ही ब्लैक स्पॉट की जगहों की विशेष ध्यान देने की ताकीद की।

उन्होंने कहा कि डग्गामार वाहन के संचालन के रोकथाम हेतु संयुक्त अभियान चलाया जाय और स्कूली बसों का शत-प्रतिषत पंजीकरण हर हाल में कराया जाय।उन्होनें कहाकि मानव जीवन को सुरक्षा प्रदान करना जिला सड़क सुरक्षा समिति का मूल उद्देष्य है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के साथ ही बेहतर साफ-सफाई के सम्बन्ध में स्कूलों में प्रार्थना सभा के समय बच्चों को सड़क सुरक्षा निजी साफ-सफाई व सामुदायिक साफ-सफाई के प्रति जानकारी देकर नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करायें।उन्होंने कहा कि बढ़ौली चौराहे के अतिक्रमण वाले पष्चिमी तरफ बिजली के दो खम्भे के पोल को जल्द से जल्द हटवाने के साथ ही आवागमन को सुचारू किया जाय।बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ पी0एस0 राय, ए0के0 मिश्रा, जिला अग्नि शमन अधिकारी, टीएसआई वागेष विक्रम सिंह, डॉ0 गोपाल सिंह, सड़क यातायात सुरक्षा से जुड़े अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *