ब्रिजेन्द्र सिंह की फ़िल्म ” अँगूठा ” ने राज्य स्तर पर अलीगढ़ का नाम रोशन किया

अलीगढ़ :  शिक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह जी द्वारा निर्मित फ़िल्म “अँगूठा” राज्यस्तरीय लघु फ़िल्म प्रतियोगिता में चयनित हो गयी है।
सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. श्री पूरन सिंह जी मण्डल अलीगढ़ ने फ़िल्म को बड़े ध्यानपूर्वक देखा और देखने के बाद फ़िल्म की भूरी भूरी प्रशंसा की और शिक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाइयाँ दी।

फ़िल्म को देखने के बाद फ़िल्म का पोस्टर सहायक शिक्षा निदेशक श्री पूरन सिंह जी और डाइट प्रवक्ताओं ( श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री सनत आर्य, श्रीमती सोनम सिंह, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती तरन्नुम बानो ) और जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक बिजौली के अध्यक्ष श्री सतेंद्र सिंह एवं मंत्री श्री सफीउल्ला जी के द्वारा फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिले से 2 फ़िल्म राज्यस्तर पर चयनित हुई थी जिसमें एक फ़िल्म शिक्षक श्री ब्रिजेन्द्र सिंह की “अँगूठा” और दूसरी फिल्म शिक्षक श्रीमती हेमलता गुप्ता की “दिव्यांग” है।

ज्ञातव्य है कि शिक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह बिजौली ब्लॉक में शिक्षक हैं और इन्होंने इससे पहले भी जिला स्तर पर कई प्रतियोगिताओं
(1–कहानी सुनाओ, 2–बालिका शिक्षा नाटक, 3–शैक्षिक फ़िल्म, 4–कठपुतली नाटक, 5–नवाचार, 6–मास्टर ट्रेनर) में अवार्ड जीतकर सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

फ़िल्म की खुशी पर ब्रिजेन्द्र सिंह जी ने डाइट मेंटर श्री धर्मेंद्र सिंह जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अरुण कुमार जी, GGIC प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा मैडम जी और जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक बिजौली के अध्यक्ष श्री सतेंद्र सिंह जी को मार्गदर्शन और सहयोग करने के लिये हृदय से विशेष धन्यवाद दिया है।

फ़िल्म के मुख्य कलाकार– ब्रिजेन्द्र सिंह, तनुष्का, कप्तान सिंह भारती, सौरभ शर्मा, आलम खान, नेम सिंह।
विद्यालय स्टाफ़–देवलता यादव, सतेन्द्र सिंह, ब्रिजेन्द्र सिंह, प्रेमप्रकाश गुप्ता, राहुल सागर आदि हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *