अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा मनाया गया भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आज दिनांक 3 मई मंगलवार को श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |

सर्वप्रथम गोपीनाथ बाजार स्थित भागवत विद्यालय में भगवान श्री परशुराम जी के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर वेद मंत्रों के साथ पूजन अर्चन किया गया l तदुपरांत भागवत विद्यालय में वेद का अध्ययन करने वाले विप्र विद्यार्थियों का पटका पहना कर अभिनंदन कर प्रोत्साहित किया एवं शिक्षण सामग्री व मिठाई वितरित की गयी |

मुख्य अतिथि डॉ चंद्रप्रकाश ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मणों के अधिष्ठाता देव तो हैं ही परंतु श्री विष्णु के अवतार अवतार है इसीलिए संपूर्ण जगत के लिए पूजनीय है जिलाध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत ने कहा भगवान परशुराम ने ब्राह्मणों को संगठित कर एक सूत्र में पिरोकर साहस प्रदान किया, सभी विप्र बंधुओं को एकत्रित होकर संगठित होकर सामाजिक कार्य में सहयोग प्रदान करना चाहिए |

संरक्षक रामजीवन शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा ने कहा ब्राह्मणों की पहचान वेद शास्त्रों से है वर्तमान में चिंता का विषय है कि विप्र बालक वेद पुराणों से दूर होता जा रहा है l वेद अध्ययन का अधिकारी केवल एक मात्र ब्राह्मण ही है, ब्राह्मण समाज को वेद का अध्ययन करने वाले विप्र छात्रों का मनोबल बढ़ाना एवं प्रोत्साहन देते रहना चाहिए |

जिला संरक्षक देवेंद्र सारस्वत, महानगर सचिव हरिओम शास्त्री, मनोज कृष्ण शास्त्री ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए l समारोह में मोहन श्याम शर्मा, दीपक गोस्वामी, अनुज कृष्ण, उमाशंकर शर्मा, दीपक कृष्ण,रामकुमार, अशोक भारद्वाज, विष्णु उपाध्याय,योगेश उपाध्याय राधा रमण शर्मा लक्ष्मण प्रसाद आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *