किशोरावस्था:स्वतंत्रता व् पहचान का विकास विषय पर कार्यशाला आयोजित..

 

किशोरावस्था : स्वतंत्रता व् पहचान का विकास विषय पर कार्यशाला आयोजित
अलीगढ़ उड़ान सोसाइटी व् आरोग्य भारती ब्रज प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में किशोरावस्था में स्वतंत्रता व् पहचान विषयक कार्यशाला का आयोजनग जीटी रोड स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में किया गया | कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल में पढ़ने वाले किशोरवय छात्र-छात्राओं में किशोरावस्था में होने वाले व्यवाहरिक बदलाव व् उत्पन्न होने वाली जिज्ञासाओं को शांत करना था | कार्यक्रम में बोलते हुए धर्मसमाज कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश के गुप्त ने विकासात्मक मनोविज्ञान के संस्थापक जी स्टानले हाल का उद्धरण करते हुए इस अवस्था को “आंधी और तनाव” की अवस्था के रूप में संदर्भित किया। उन्होंने बालकों के साथ संवाद करते हुए इस उम्र में होने वाले शारीरिक, मानसिक व् भावात्मक व्यवहार परिवर्तन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला | उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस उम्र में होने वाले दबाव से उबरने के लिए परिवार में खुलकर बात करने, अपनी ऊर्जा को सकारात्मक चीजों को सीखने में लगाने, सामाजिक दायरा बढ़ाने जैसी बातों पर जोर दिया | उड़ान सोसाइटी की इंटर्न अंशिका मित्तल ने पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण कर किशोरावस्था व् इसके विभिन्न आयामों पर चर्चा की | इससे पूर्व उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने सामाजिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली के साथ साथ उड़ान सोसाइटी द्वारा चाइल्ड लाइन जैसी परियोजनाओं में माध्यम से समाज हित में किये जा रहे कार्यों के विषय में बताया | विद्यालय के संस्थापक अंकुर शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीलेश गौड़, सुमित वार्ष्णेय, हर्षिता महेश्वरी आदि का सहयोग रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *