अलीगढ़:एएमयू डेंटल कालिज में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में क्लिनिकल ट्रेनिंग 7 नवंबर से..

एएमयू डेंटल कालिज में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में क्लिनिकल ट्रेनिंग 7 नवंबर से

अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के तत्वाधान में ऑब्जर्वेशन-आधारित ‘क्लिनिकल ट्रेनिंग’ का अगला बैच 7 नवंबर, 2022 को शुरू हो रहा है।

यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी ने बतया है कि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) स्नातक, जिन्होंने आवेदन जमा करने के समय दो साल के भीतर इंटर्नशिप पूरी कर ली है, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग में प्रवेश के लिए केवल तीन सीटें हैं और प्रशिक्षण शुल्क 50 हजार रुपये है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है। चयन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा और वेबसाइट www.amu.ac.in    पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में विधिवत भरा हुआ आवेदन sarwarhashmi1@gmail.com  और chairperson.om@amu.ac.in पर भेजे गए ईमेल के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *