अलीगढ़ पूर्व पार्षद शहजाद अली पर लगाए जा रहे झूठे केस , केस की जाँच होनी चाहिए , क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ से तुषार की रिपोर्ट 

अलीगढ़ पूर्व पार्षद शहजाद अली पर लगाए जा रहे झूठे केस की जांच कराए जाने के संबंध में लोगों को कहना है हम लोग मखदूम नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के शांति प्रिय नागरिक हैं हमारी मोहल्ले के पूर्व पार्षद पर वर्तमान पार्षद पति अकरम गलत महिला से झूठे गंभीर आरोप आता रहता है |

पूर्व में शबनम रुखसार द्वारा न्यायालय में लगवा चुका है पुलिस जांच में पूर्व पार्षद पाई गई फिर न्यायालय द्वारा हिना पत्नी नासिर से एक मुकदमा जिसका एफआर नंबर 00 68 / आई है |

जिसके विवेचना कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर कर रहे हैं बेचना अधिकारी हिना द्वारा बताई गई घटनास्थल पर गए तो मोहल्ले के आस पड़ोस के लोगों ने सही क्ष बयान दर्ज कराए किसी किसी ने घटना को सही नहीं बताया क्योंकि इस तरह की घटना घटी ही नहीं हुई थी |

हम सब लोग जांच के आधार पर जो भी यह झूठा आरोप लगवा रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं । अभी आगे के लिए कोई झूठा आरोप नहीं लगा सके लोगों का कहना है |

इसकी सही जांच कर कर मुकदमे में एफआर लगाई जाए पता हमारा प्रार्थना पत्र जांच में शामिल किया जाए पूर्व पार्षद एक सामाजिक व वाले व्यक्ति हैं इनकी समाज में बल्ले व्यक्ति की पहचान है इनका उत्पीड़न होना न्याय का गला घोटना ।

इस घटना को देखते हुए सैकड़ों लोग मखदूम नगर थाने कोतवाली के कप्तान ऑफिस पर आकर धरना प्रदर्शन करने लगे और अपनी मांगे कप्तान के आगे रखें कप्तान ने जांच के आदेश दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *