भगवान श्रीवराह की स्थली सोरोंजी में विशेष पंचकोसी परिक्रमा में छर्रा से हजारों लोग होंगे शामिल-दिनेश लवानियां

भगवान श्रीवराह की स्थली सोरोंजी में विशेष पंचकोसी परिक्रमा में छर्रा से हजारों लोग होंगे शामिल-दिनेश लवानियां
आदि तीर्थ सोरोंजी शूकर क्षेत्र का पौराणिक महत्व- विभाग प्रचारक गोविंद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर में 4 दिसम्बर को सोरो में आयोजित विशाल पंचकोसी परिक्रमा को लेकर नगर के लोगों के साथ एक बैठक की।


इसमें आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, युवा मोर्चा सहित अन्य अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। धर्म जागरण समन्वय के प्रांत प्रमुख दिनेश लवानियां ने बताया कि भगवान वराह की निर्वाण स्थली शूकर क्षेत्र सोरों की पावन धरा पर 4 दिसंबर को सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अपने प्रान्त से ही लगभग 1 लाख लोगों की सहभागिता रहेगी यात्रा का शुभारंभ सोरों स्टेडियम से प्रातः 9 बजे किया जाएगा उन्हीने उपस्थित कार्यकर्ताओ से अपील की की अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमासकते हैं
विभाग प्रमुख गोबिंद ने कहा कि धरती पर जीवात्माओं के सृजन काल से ही सोरों जी मानव सभ्यता का प्रमुख केंद्र रहा है मोक्षदा एकादशी पर भगवान् श्री हरि विष्णु जी के तृतीय अवतार श्रीवराह भगवान् की मोक्ष स्थली कासगंज जिले के सोरों (सूकर क्षेत्र ) में “मेला मार्गशीर्ष “का भव्य आयोजन किया जाता हैं। इस दिन न केवल सोरों या उत्तर प्रदेश बल्कि राजस्थान एवं अन्यान्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में लोग सोरोंजी पहुंचकर यहां स्थित श्रीवराह मंदिर प्रांगण में स्थापित श्रीहरि की पौड़ी में स्नान करके पंचकोसी परिक्रमा करते हैं। मान्यता है कि यह पंचकोसी परिक्रमा श्रीहरि की प्रदक्षिणा का सुफल प्रदान कर मोक्ष प्रदान करती है। इस अवसर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की। उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर पंचकोशी परिक्रमा में सहभागिता करने का संकल्प लिया और गाड़िया लगाकर हजारों की संख्या में परिक्रमा कराने का संकल्प लिया
इस अवसर पर जिला प्रचारक दुष्यंत, तहसील प्रचारक रवि, जिला कार्यवाह जगदीश, नगर संघचालक वीरेंद्र गुप्ता, सुधीर बाबू आर्यनगर कार्यवाह लवकुश, ज्ञानेश शर्मा, हरिश्चंद्र गुप्ता पूर्व चेयरमैन, लालू महाजन, मुकेश माहेश्वरी,विपिन गुप्ता, छोटू, टीटा महाजन, पुष्पांजलि राजपूत, विजय सिंह, विपुल गुप्ता, ललित गुप्ता सहित सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *