70 किसान का हुए सम्मानित

अलीगढ़ 23 दिसम्बर 2022  को रबी एवं खरीफ में सर्वाधिक फसलोत्पादन के लिये सूरजपाल सिंह, भगवान सिंह, जयवीर सिंह को प्रथम, योगेन्द्र पाल सिंह, सुरेश चन्द्र, किशनपाल सिंह को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जैविक खेती के लिये प्रताप सिंह, सूरजपाल सिंह, हुकुमपाल सिंह वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के लिये जय प्रकाश शर्मा, देवराज सिंह, हरपाल सिंह प्रगतिशील किसान बाबू सिंह, जगमोहन उपाध्याय, अजय कुमार, बहु उद्यमी ठा0 ध्यानपाल सिंह, प्राकृतिक खेती में सूरजपाल सिंह, वीरेन्द्र पाल सिंह को प्ररस्कृत किया गया। मत्स्य पालन के क्षेत्र में रंजीत सिंह, मो0 मसरूर, घूरे लाल, विजयपाल सिंह को प्रथम, रनवीर सिंह, चन्द्र प्रकाश, हरप्रसाद, जय किशन को द्वितीय एवं प्रेमदत्त सिंह, आकाश, लालाराम, रामवीर, मान सिंह, राकेश यादव, हेमा गर्ग, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, लोकेश कुमार चौहान, धनंजय सिंह, हरीश चन्द्र, विनोद कुमार को विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया।
किसान दिवस के अवसर पर प्रगतिशील गन्ना कृषक राकेश कुमार, मुकेश कुमार, सुमित जादौन, शेष कुमार शर्मा, सुधा देवी, प्रेमशंकर शर्मा, जुगेेन्द्र सिंह, नेमपाल सिंह, योगराज सिंह, राजवीर सिंह, लखवीर सिंह, बलवीर सिंह को पुरस्कृत किया गया। उद्यान विभाग द्वारा जनपद स्तर पर ओंकार सिंह, राज कुमार, लालाराम, जयप्रकाश को प्रथम एवं राजवीर सिंह, राकेश कुमार, वीरपाल सिंह, विपिन कुमार को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। विकास खण्ड स्तर पर जयपाल सिंह, रामस्वरूप, गुलवीर सिंह, रामअवतार सिंह, नरेन्द्र सिंह, राधेश्याम, दिनेश कुमार, गजराज सिंह, सुभाष चन्द्र, कप्तान सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विकास पचौरी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *