मल्टीलेवल कार पार्किंग बनी अवैध वसूली का अड्डा

 

 पार्किंग किराए के नाम पर मनमाने रेट वसूल रहे पार्किंग संचालक

वृंदावन । नववर्ष पर मंदिरों के दर्शनार्थ आने वाले देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुरक्षा व सुविधा जनक माहौल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन दिन रात लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर छटीकरा मार्ग स्थित रुक्मणि बिहार की मल्टीलेवल कार पार्किंग पर कार पार्क करने के नाम पर श्रद्धालुओं से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। जिसको लेकर श्रद्धालु योगी सरकार को कोसते हुए भी दिखाई दिए। श्रद्धालुओं का कहना था, कि गाड़ियों से 100 रुपए प्रति घंटा की वसूली पार्किंग संचालकों द्वारा की जा रही है। बता दें कि नववर्ष पर धर्मनगरी वृंदावन के विभिन्न मंदिरों के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को नगर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य नगर के प्रवेश मार्गों पर प्रशासन द्वारा पार्किंग स्थल बनाए गए थे। जिनमें श्रद्धालुओं की कार पार्किंग व्यवस्था के दिशा निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए थे। जिनका अनुचित फायदा उठाते हुए मल्टीलेवल पार्किंग संचालक जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। हालात इतने खराब है, कि पार्किंग स्थल पर कहीं भी पार्किंग किए जाने की रेट लिस्ट तक प्रदर्शित नहीं की गई है। जिसकी आड़ में पार्किंग संचालक श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। एक- एक गाड़ी से एक- एक घंटे के 100 रुपए की वसूली की जा रही है। वही पार्किंग स्थलों पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध वसूली के इस पूरे नजारे को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगता दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं का कहना था कि पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली का खेल पुलिस की मिलीभगत से ही खेला जा रहा है। जिसके चलते योगी सरकार की छवि लगातार खराब हो रही है।
इस संबंध में एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मल्टीलेवल कार पार्किंग पर अवैध वसूली की शिकायत की जांच कराई जाएगी। किसी भी कीमत पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। निर्धारित रेटों से अधिक किराया नहीं लेने दिया जाएगा। अवैध वसूली में जो भी दोषी पाया जाऐगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *