उधोग व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने  60 सदस्यीय कमेटी की घोषणा

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र महानगर अलीगढ़ की एक वृहद सभा रघुनाथ पेलेस जी टी रोड अलीगढ़ पर सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।तथा मंचासीन पदाधिकारियों का अंंगवस्त्र पहना अभिनन्दन किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वी आई पी की संस्तुति पर युवा महानगर की 60 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की जाती है जिसमें युवा महानगर चैयरमेन अनुपम वार्ष्णेय, युवा महानगर अध्यक्ष, ,सौरभ गुप्ता कैपिटल, वरिष्ठ महामंत्री, मिलिंद वार्ष्णेय , महामंत्री अंकित वार्ष्णेय,कमल गुप्ता बाबा,राजेश गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विवेक कुमार वार्ष्णेय,गौरव वार्ष्णेय एलड्रोप, दीपांशु वार्ष्णेय,लोकेश वार्ष्णेय-लकी, गुंजित वार्ष्णेय, संजय खान, उपाध्यक्ष दीपांशु चतुर्वेदी, मुजाहिद खान, गौरव सरिया, नितिन वार्ष्णेय,लखन सर्राफ, संचित दवाई, कोषाध्यक्ष संदीप जी,सह कोषाध्यक्ष,मनीष वार्ष्णेय डिब्बा, संयुक्त महामंत्री भरत गुप्ता,राजा पी एल,लकी तनिष्का, प्रवीन ताला,तनुराग,
वरिष्ठ मंत्री यश जलाली, दीपक सिलसन,सनी यादव, आशीष लखन, शशांक वार्ष्णेय, युवराज किशोर, मंत्री अंकुश गोयल, सलमान,अनीस,रिषभ वार्ष्णेय रेशुअंकुर सिलसन, शशांक विनायक, उप मंत्री हेमंत पचौरी, पंकज वोहरे, सुमित लोक,मोहित रामजीलाल, मयंक स्टील, अंकेक्षक सुमित बालाजी,
संगठन मंत्री लव गुप्ता स्केप, तुषार जलेसरिया, सुमित नवरत्न,
सह संगठन मंत्री नवीन अरोरा, अखिल सर्राफ, मुकुल वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, प्रवीन वार्ष्णेय, उपेन्द्र वार्ष्णेय, सह मीडिया प्रभारी कुमार गौरव,मनीष मैक्स,शुभम कंबल, विकास गुप्ता, मीडिया प्रभारी,मनीष नीलगिरी आदि को मनोनीत किया। प्रदेश अध्यक्ष
श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि युवा व्यापारी ही आने वाले समय में व्यापारियों व उधमियों पर कुठाराघात करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को सवक सिखाने का कार्य करेंगे।
व्यापारी समाज को वेलगाम हो चुकी नौकरशाही के उत्पीड़न से आजाद करवाना,सभी प्रकार के सर्वे,छापे ,जांच सेम्पलिगं के उत्पीड़न से आजादी दिलाना भी युवा व्यवसाईयों के कार्य रहेंगे।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि युवा शक्ति किसी राष्ट्र की प्रतिनिधि शक्ति व आवाज होती है। किसी भी देश/प्रदेश का स्वाभिमान उसकी युवा शक्ति के माध्यम से मुखर होता है प्रांतीय व्यापार मंडल ने अपने संगठन को धारदार बनाने के लिए तथा व्यापार विरोधी तत्वों की धरपकड़ करने के लिए युवा व्यापार मंडल का सृजन किया है युवा व्यापार मंडल कितना प्रभावी बनेगा उतनी ही व्यापारी समस्याओं से निजात मिलेगी।
महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वी आई पी ने कहा कि महानगर युवा व्यापार मंडल व्यापारी समाज के सम्मान की रक्षा करने को तत्पर रहेगा। किसी भी व्यापारी पर आए स्टंट में अपनी भूमिका प्रभावी का निर्वहन करेगा ऐसी आशा नवगठित कमेटी से करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ मंत्री ई रत्नाकर आर्य, महानगर चैयरमेन अमित सर्राफ,जिला महामंत्री एम ए खान गांधी, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्र्णेय,युवा जिला महामंत्री उमेश गौड़, गोपाल राजपूत, ज्ञान प्रकाश वाष्र्णेय, यश कुमार वावा, अमित राजपूत, महानगर महामंत्री आलोक प्रताप सिंह, आशीष डिस्पोजल, प्रमोद कुमार सिंह, विपिन मित्तल, विनय गुप्ता,सुमित एडमिन रविंद्र जोशी, सतीश वाष्र्णेय,अमित सारस्वत,नीरज सिंह, संजीव माहेश्वरी,कोशल सारस्वत आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।

अलीगढ़ से अक्षय गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *