शिक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह जी ने कहानी प्रतियोगिता में, अलीगढ़ में बाजी मारी

अलीगढ़  षष्टम राज्यस्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता-2022 का आयोजन 24 दिसंबर को DIET अलीगढ़ पर किया गया , जिसमें अलीगढ़ जिले के 12 ब्लॉक के 120 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। जिसमें से लगभग 75 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
सभी प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ब्रिजेंद्र सिंह सहायक अध्यापक कम्पोजिट सिरसा, बिजौली से प्रथम स्थान पर रहे हैं , द्वितीय स्थान पर वर्षा श्रीवास्तव जुझारपुर अकराबाद तथा तृतीय स्थान पर रिचा गुप्ता इगलास ब्लॉक से रही हैं।
अब ये शिक्षक राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अलीगढ़ को प्रस्तुत करेंगे।
निर्णायक मंडल में श्रीमती अनु गौतम (प्रवक्ता), श्री सचिन कुमार (प्रवक्ता), श्री सुरेंद्र शर्मा (अध्यापक) और डाइट प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार गिल जी थे।
डाइट प्रवक्ताओं-
(श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री सनत कुमार आर्य, श्री शरद कांत मिश्र,श्री नेहा श्रीवास्तव, श्री
आराध्य उपाध्याय वरिष्ठ प्रवक्ता)
द्वारा प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
ज्ञातव्य है कि ब्रिजेन्द्र सिंह जी पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में ( कठपुतली नाटक, बालिका शिक्षा नाटक, शैक्षिक फ़िल्म, नवाचार, प्रशिक्षण दाता, TLM निर्माण, कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आदि में ) कई अवॉर्ड प्राप्त कर ब्लॉक बिजौली और अलीगढ़ का नाम रोशन कर चुके हैं।
अभी हाल ही में इनके द्वारा निर्देशित , बालिका शिक्षा पर आधारित फिल्म “अँगूठा” राज्य स्तरीय पुरुस्कार प्राप्त कर चुकी है।
ब्रिजेन्द्र सिंह जी ने संजय कुमार जी द्वारा लिखित नई बाल कहानी ” बन्दर बना राजा ” को अपने अंदाज में सुनाकर दर्शकों का मन जीत लिया, जिसे देख कर सभी आनन्दित हुए।
ब्रिजेन्द्र सिंह जी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,परिवार और गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ साथ अपने प्रिय मित्रों, साथियों, शुभचिंतकों और ARP श्रीमती प्रतिभा मैडम को दिया है।
हम मीडिया टीम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *