जिलाधिकारी ने किया यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अलीगढ़ से तुषार की रिपोर्ट 

अलीगढ़ 04 अप्रैल 2022 (सू0वि0) जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद््देश्य से इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज सरसौल में संचालित परीक्षा का कक्षवार भ्रमण कर जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने उक्त विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा कक्षों, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्याे को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है, इसको देखते हुए ।

सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रत्येक विद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रहेगी। सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।

बोर्ड परीक्षा में लगाए गए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक सहित समस्त अधिकारीगण जिनकी भी ड्यूटी लगाई गई है वे ड्यूटी को गंभीरता पूर्वक लें, ससमय अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे, कोई भी अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *