औरैया: पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाप, आईरा ने दिया ज्ञापन

औरैया: शुभम् पोरवाल की रिपोर्ट 

औरैया : बलिया जिला में पत्रकारों के साथ हुई घटना के प्रकरण को लेकर के व औरैया जनपद के पीड़ित पत्रकारों के मामले में आईरा संगठन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक महोदय व जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

बलिया जिले में पेपर लीक मामले को लेकर पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजे जाने के विरोध स्वरूप आज औरैया जनपद में आईरा संगठन में पत्रकारों के साथ पहुंचकर ककोर मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा ।

महामहिम राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदय को देते समय आईरा संगठन के ज़िलाध्यक्ष ने घटना की घोर निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ व दोषी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात की।

इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने आईरा संगठन के तत्वाधान में आए सभी पत्रकारों को संबोधित कर कहा कि उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है और यह जनपद में उनके रहते कलम कभी भी झुकती नहीं।


वही जनपद औरैया के दिबियापुर थाने के पत्रकार स्वदेश यादव के बड़े भाई की सोते समय अपराधियों के द्वारा मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेशित कर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

लेकिन अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसको लेकर के पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन लेने के लिए मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्ष करवाई की जाएगी तथा आरोपितों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा 12 घंटे के अंदर इस पूरे प्रकरण का निस्तारण कर कार्रवाई की बात कही गई।

ज्ञापन देने के बाद मिले पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पत्रकारों से विनम्र मुलाकात करते हुए पीड़ित पत्रकार से स्वयं स्पष्ट रूप से कहा कि अगर तुम्हें कहीं भी आरोपी दिख जाए मुझे सूचित करो मैं खुद उसे उठा लूंगा और दंडित करूंगा ।

पुलिस अधीक्षक महोदय व जिलाधिकारी महोदय ने आईरा संगठन के सभी पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उन्हें ना तो डरने की जरूरत है ना झुकने की। निष्पक्ष होकर के पत्रकारिता करें प्रशासन उनके साथ है ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अश्वनी बाजपेई ,अखिलेश त्रिवेदी, के के चतुर्वेदी, प्रशांत कुमार, अन्जुमन तिवारी, नितिन शुक्ला, रामजी पोरवाल, शुभम् पोरवाल, स्वतंत्र कुमार, स्वदेश यादव,राहुल कुमार, निर्मल कुमार, श्याम किशोर शुक्ला, एस के यादव, बल्लू शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *