अलीगढ़ : नुमाइश में लगी कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी की गणमान्यों द्वारा की जा रही सराहना

विद्यार्थियों के मन में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों का हो रहा स्वस्थ मनोरंजन

अलीगढ़ : राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में अलीगढ़ महोत्सव के अंतर्गत कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी का डायट प्रधानाचार्य इन्द्रपाल सिंह सोलंकी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त लेखा अधिकारी अनिल यादव द्वारा अवलोकन किया गया। कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत लगाई गई कलाकृतियों और वैज्ञानिक मॉडलों को नुमाइश में आने वाले गणमान्य नागरिकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। आजादी के 75 में महोत्सव के अंतर्गत कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी में 131 साल पुराने इतिहास को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फाउंडेशन के सुरेंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग द्वारा किए गए अनूठे प्रयोग की सभी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग के सभी माध्यमिक एवं बेसिक स्कूलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस अनूठे प्रयोग से जहां एक और नुमाइश में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों एवं विद्यार्थियों के मन में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है वहीं दूसरी ओर बच्चों के साथ आने वाले अभिभावकों का भी स्वस्थ मनोरंजन हो रहा है। कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन को सफल बनाने के लिए इंस्पायर अवार्ड प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पीयूष दत्त शर्मा, प्रताप सिंह, राजीव रंजन और कला वीथिका के समन्वयक सुशील शर्मा, श्रीमती नीतिका वार्ष्णेय, रिचा माहेश्वरी श्वेता शर्मा, वर्षा सक्सैना, रौदास कुमार, सुरेंद्र शर्मा, विनय कुमार भारद्वाज, हिना यादव, आर.सी. पटेल आदि का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *