हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर, बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूल को तोड़ने का, भू-माफियाओं पर लगा आरोप

ब्यूरो :AB LIVE NEWS 

आपको बता दें हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर बागला का तबेला है जिसमें स्थानीय लोगों ने बताया की दसको से यहां बेसिक शिक्षा विभाग का प्राइमरी स्कूल संचालित होता था ।

जिसमें सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे आरोप है कुछ भू माफियाओं के द्वारा इस स्कूल की संपत्ति को स्कूल के मुख्य मालिक से खरीद लिया गया है और बच्चों की स्कूल की बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है ।

जब भू माफियाओं के द्वारा स्कूल तोड़ने की शुरुआती की गई तो स्थानीय लोगों के द्वारा हंगामा कर दिया गया और इस बात की शिकायत उप जिलाधिकारी सदर अंजलि गंगवार से की गई, शिकायत मिलने के बाद एसडीएम सदर राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया है ।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह यहां दशकों से किराएदार है और भू माफियाओं के द्वारा उन्हें यहां से भगाने के लिए तरह-तरह से परेशान भी किया जा रहा है वहीं कुछ लोगों के द्वारा स्थानीय भाजपा नेताओं पर भी भू माफियाओं से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया

जिसे मौके पर मौजूद एसडीएम सदर के द्वारा समझा-बुझाकर सभी को शांत किया गया पर देखने वाली बात यह है कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार के बावजूद भी हाथरस जिले में भू माफियाओं के हौसले बुलंद है और कागजों के प्रपंच से लगातार उनके द्वारा पुरानी संपत्तियों पर कब्जा जमाने का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *