अलीगढ़। समाज विचारक, महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म-जयंती के अवसर पर, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा, गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अलीगढ़  AB LIVE NEWS 

अलीगढ़। समाज विचारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सामाजिक समरसता पखवाड़ा के तहत जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी के नेतृत्व में आगरा रोड मुकुंदपुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर आईएएस/पीसीएस पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों के साथ विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंच पर उपस्थित बतौर अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह, भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम, कोल विधायक अनिल पारासर, युवा मोर्चा के पालक और भाजपा के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, और जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने एक साथ सामूहिक रूप से ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण और उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत रूप से गोष्ठी की शुरुआत करी।

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता मनीष गौतम ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र और युवा रास्ट्र का संचालक है और इस लिए युवाओं को ज्योतिबा फुले के सघर्षहित जीवन को पढ़कर आत्मसात करना चाहिए जिससे रास्ट्र का नरेंद्र मोदी के नेतृत्व जैसा कुशल नेतृत्व सम्भव हो सके। उन्होंने ज्योतिबा राव फुले और साबित्रीबाई फुले के जीवन से जुड़े कई मार्मिक तथ्यों पर छात्रों के साथ चर्चा करी।

 


स्थानीय विधायक अनिल पारासर ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छी और पारदर्शी शिक्षा प्राप्त करना ही महान व्यक्तित्वों के विचारों का आत्मसात है उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है जहां युवाओं के सपनों को सार्थक करने के लिए निःशुल्क कोचिंग मुहैया हेतू ऐसे संस्थान उपलब्ध है उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर आईएएस/पीसीएस अकेडमी में आगामी वक्त में प्रत्येक वर्ग के गरीब छात्रों के लिए प्रवेश हेतू व्यवस्था और एकेडमी मरम्मत और स्वच्छता के लिए बजट मुहैया कराने की बात कही।

चौधरी ऋषिपाल सिंह और शिवनारायन शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने ज्योतिबा फुले को नमन कर समस्त अतिथियों ,छात्रों और युवा मोर्चा के पदाधिकासरियो को सफल आयोजन पर धन्यवाद प्रेषित किया।

विचार गोष्ठी कार्यक्रम का सफल संचालन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजयुमो महामन्त्री धीरज चौधरी, उपाध्यक्ष राजीव रज्जी, प्रमेन्द्र पाल गुड्डू, जिला मंत्री विक्रम चौधरी,विक्रम शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र लोधी, कुलदीप बघेल, गोधा मंडल अध्यक्ष यतेंद्रपाल लोधी,एकेडमी इंचार्ज मनोज सिंह सतीश लोधी,लोकेंद्र कुमार, संजू कुमार ,अविनाश अग्रवाल, पंकज दिवाकर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *