कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, एमएलसी चुनाव में मतदान, शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न

औरैया से शुभम् पोरवाल की रिपोर्ट 

औरैया : शनिवार को एमएलसी (विधान परिषद सामान्य निर्वाचन-2022) जनपद औरैया के समस्त मतदान केन्द्रो में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह द्वारा समस्त ब्लाको में मतदान के

दौरान भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण कराने के लिये समस्त ब्लाकों मे उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को सतर्क दृष्टि रखते के लिये निर्देशित किया तथा उन्होंने यह निर्देश दियें कि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारियों को अवगत कराये

जिससे चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जा सके।निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।

मतगणना 12 अप्रैल को फर्रूखाबाद में होगी। जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में सात बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्व मतदान हुआ। चुनाव में निर्वाचन आयोग की सभी गाइडलाइनों का पूर्णतया पालन किया जा रहा है।

मतदान कर्मियों के लिए पहले से पास दिये गये थे। बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतदान स्थान के पास नहीं रहे, इसका पूर्ण अनुपालन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन पूर्ण रूप से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि जिले में सात बूथों पर सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम चार बजे तक चलेगी। मतदान सम्पन्न होने के बाद मत पेटिकाओं को फर्रूखाबाद स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाकर जमा कराया गया।

जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थ्या के पुख्ता इंतजाम किये गये। क्षेत्र में तहसील भवन बिधूना एवं ब्लॉक कार्यालय ऐरवाकटरा, सहार व अछल्दा ब फफूंद में मतदान प्रक्रिया चल रही है। जिसमें प्रधान, क्षेत्र पंचायत व नगर पंचायत सदस्यों के अलावा चेयरमैन व विधायक ने भी वोट डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *