पुलिस प्रशासन धमकाने और डराने का काम बंद करें, अब हिंदू डरने वाला नहीं रहा

शाहजहांपुर से आशीष अवस्थी की रिपोर्ट 

पुलिस प्रशासन धमकाने और डराने का काम बंद करें, अब हिंदू डरने वाला नहीं रहा
आज कई चरणों में हुई उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद
यह तक कह दिया गया कि धारा 144 लागू कर दी गई है
और आप के खिलाफ मुकदमा लिख दिया जाएगा
मैंने कहा ऐसे मुकदमे चाहे 20 रोज लिखिए
जो संगठन निर्णय कर लेता है वह करता है |
किसी प्रकार से ना पीछे हटेंगे ना डरेंगे
उसके बाद मुझे नोटिस भेज दिया गया व्हाट्सएप पर परंतु मैं अपने निर्णय पर कायम हूं
कायम रहूंगा जब तक माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर आओगे इसी तरीके से आंदोलन जारी रहेगा
जिला प्रशासन होश में आओ
होश में आओ होश में आओ
मस्जिद को तुम स्वयं हटाओ

शांति मार्च मौन जुलूस,
शांति मार्च हेतु चलो बाबाविश्वनाथ मंदिर
नोट भगवा गमछा होना अनिवार्य

जागो तो एक बार हिंदू जागो तो

जिस हिंदू का खून न खौले
खून नहीं वह पानी है
देश धर्म के काम ना आए
वह बेकार जवानी है

कल दिनांक 25 अप्रैल 2022दिन सोमवार को समय 11:00 बजे टाउन हॉल
बाबा विश्वनाथ मंदिर
के पास से खिरनी बाग चौराहा शहीद स्तंभ तक
शांति मार्च (मौन जुलूस )कथित अवैध मस्जिद (अतिक्रमण )को हटाने हेतु निकाला जाएगा उसी स्थान पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित दिया जाएगा

जिसमें सभी हिंदू जनमानस कार्यकर्ता समय पर उपस्थित हो

भगवा कपड़ा या गमछा साथ में जरूर लाएं

टाउन हॉल वाली कथित अवैध मस्जिद जिसको 2012 में माननीय न्यायालय ने अबैध घोषित कर दिया था इस संबंध में अब किसी न्यायालय में कोई भी मुकदमा लंबित नहीं है |

उस स्थान पर कभी मस्जिद नहीं थी उस स्थान पर हिंदुओं के विवाह कार्यक्रमों के समय (कुंआबारे ) की परंपरा थी
कुंवा को उक्त लोगों द्वारा बंद कर तथा कैंटीन को तोड़कर तथा सरकारी जमीन पर कथित अवैध मस्जिद का रूप दिया गया

यदि उस स्थान को जल्द खाली नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन के माध्यम से
आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी

माननीय न्यायालय सिविल जज महोदय शाहजहांपुर के आदेशानुसार उसको अवैध घोषित किया जा चुका है |
तत्काल अवैध कथित मस्जिद को गिराया जाना चाहिए प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है उसे डर लगता है बाबा जी की सरकार में बुलडोजर तैयार रहता है फिर भी ना जाने क्यों और किस का डर  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *