हर लोकसभा में बनेंगे 75 अमृत सरोवर, देखरेख करेंगी अमृत सखी : केंद्रीय राज्यमंत्री

केंद्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास, उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि अमृत सरोवर मिशन के तहत देश में 50 हजार से अधिक अमृत सरोवर बनेंगे।

उत्तर प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में 75 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं। सरोवरों का निर्माण जन सहभागिता से किया जाए।केंद्रीय राज्यमंत्री ने सोमवार को योजना भवन से प्रदेश के जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों को अमृत सरोवरों के विकास के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ब्लाकवार इसके लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करें। सरोवरों के विकास में जनसहभागिता अधिक से अधिक होनी चाहिए। ठोस योजना के साथ सरोवरों का विकास हो। इनके बन जाने पर गांव के लोगों को पीने का पानी मिलेगा, गांवों का भूजल स्तर ठीक रहेगा और गांव वालों को एक पर्यटन स्थल मिल जाएगा।

सरोवरों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जाए। जिलाधिकारी इसे मूर्त रूप देने के लिए संबंधित वेबसाइट तथा ऐप से इसकी कार्यजोना देख व जान लें।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमृत सरोवरों की देखरेख के लिए महिलाओं को अमृत सखी के रूप में नियुक्त किए जाने की कोशिश होगी।

अमृत सरोवर गांवों के लिए वरदान साबित होंगे। यह सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है। सरोवरों को बनाए जाने की शुरूआत स्वाधीनता सेनानियों, उनके पारिवार के सदस्यों या पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों से कराई जाए। अमृत सरोवर स्विमिंग पूल और पर्यटन के रूप में एक मॉडल बनेंगे।

सरोवर के पास चबूतरा, सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। 15 अगस्त तक इन सरोवरों को इतना विकसित कर दिया जाए ताकि वहां पर ध्वजारोहण हो सके। सरोवरों तक लोगों को आने जाने के लिए संपर्क मार्ग बनाने पर भी जोर दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *