चिलचिलाती धूप में बचाओ-बचाओ चिल्ला कर लोगों को पानी बहुमूल्य है का संदेश देते सरदार पतविंदर सिंह, हजार लीटर पानी बचाने का लिया संकल्प 

प्रयागराज : नैनी क्षेत्र सहित आसपास के मोहल्ले एवं गांव में पिछले कई दिनों से बचाओ,बचाओ,बचाओ की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए तो देखा कि एक सरदार जी अपनी साइकिल के साथ सड़क पर खड़े होकर चिल्ला-चिल्ला कर बचाओ-बचाओ दहाड़ रहे हैं लोगों ने पूछा कि आप क्यों चिल्ला रहे हैं क्या हुआ,क्या परेशानी है |

इस पर सरदार जी ने कहा कि पानी बचाओ,पानी बचाओ,पानी बचाओ इस बहते हुए बहुमूल्य जल को सुरक्षित करो इसके बाद उन्होंने स्वयं ही उस बहते हुए पानी को बंद कर उसमें रबड़,टूटी लगाते हैं और लोगों को यह संदेश देते हैं कि पानी अमूल्य है इसे बचाए इसके बाद सब का धन्यवाद बोल कर अपनी साइकिल से अगले पड़ाव की ओर निकल पड़ते हैं |

यह अभियान भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने चलाया है उन्होंने प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बचाने का संकल्प लिया है|

वे इस अभियान में अपनी साइकिल से चिलचिलाती धूप में निकल जाते हैं और जहां कहीं भी पाइप से बहता हुआ पानी देखते हैं चिल्ला-चिल्ला कर बचाओ-बचाओ का नारा लगाते हैं लोगों से कहते हैं कि पानी बचाओ-पानी बचाओ इस सामाजिक कार्य के अभियान की सभी लोग प्रशंसा करते हुए एक अच्छा सराहनीय कदम बताया |

लोगों के घरों में लगे पाइप लाइन से बहते हुए बूंद बूंद पानी को बचाकर अब तक कई हजार लीटर पानी बचा चुके हैं उनके साथ इस सामाजिक कार्य में शामिल ऋषि प्रजापति,संजय भारतीय,विनोद गुप्ता,राजा निषाद,रिंशु प्रजापति,सावन,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *